Thursday, 1 August 2013

दुर्गा शक्ति के निलंबन पर बढ़ा विवाद

Cops nail UP CMa��s lie on IAS officer Durga Shaktia��s suspension
नई दिल्ली।। ग्रेटर नोएडा की एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के मुद्दे पर विवाद बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार और आईएएस असोसिएशन के बीच टकराव की स्थित बनती जा रही है। आईएएस असोसिएशन ने इस मामले केंद्रीय मंत्री नारायणसामी से मिलकर निलंबन वापस लेने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो असोसिएशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने दुर्गा के निलंबन को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, एसपी के सीनियर नेता नरेश अग्रवाल ने गौतमबुद्ध नगर के डीएम को भी सस्पेंड करने की मांग की है। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर के डीएम की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्गा शक्ति ने मस्जिद की दीवार गिराने के आदेश नहीं दिए थे। दीवार गांव वालों ने खुद ही गिराई।



दुर्गा का निलंबन वापस नहीं होगा: अखिलेश

दुर्गा शक्ति के निलंबन पर बढ़ते विवाद को देखते हुए गुरुवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि दुर्गा के खिलाफ सही कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आईएएस दुर्गा का निलंबन वापस नहीं होगा। अखिलेश ने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए दुर्गा को निलंबित नहीं किया गया है। दुर्गा का निलंबन सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के कारण किया गया है। उन्होंने कहा कि हम खुद चाहते हैं कि प्रदेश में खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।


अखिलेश ने कहा, 'गांव के गरीब लोगों चंदा इकट्ठा करके मस्जिद बना रहे थे और दुर्गा ने बिना वक्त दिए मस्जिद की दीवार गिरा दी। उन्होंने यह भी जानना नहीं चाहा कि इसका समाज पर क्या असर पड़ेगा। उन्हें इस तरह कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी।'

निलंबन वापस नहीं तो कोर्ट जाएंगे: असोसिएशन
आईएएस असोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री नारायण सामी से मुलाकात की। असोसिएशन ने नारायणसामी से मिलकर दुर्गा का निलंबन वापस लेने की मांग की। असोसिएशन के संजय भूसरेड्डी ने बताया कि नारायणसामी ने उनको उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है। नारायणसामी ने गंभीरता से मामले को लेते हुए कहा है कि इसमें जो भी कानून संगत कार्रवाई होगी वह की जाएगी। हालांकि, बाद में भूसरेड्डी ने कहा कि अगर मामला नहीं सुलझा तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

डीएम को भी सस्पेंड करो: अग्रवाल
गौतमबुद्ध नगर के डीएम की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एसपी के सीनियर नेता नरेश अग्रवाल तो आक्रामक मूड में दिखे। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने जो रिपोर्ट भेजी है वह गलत है। दुर्गा की तरह गौतमबुद्ध नगर के डीएम को भी तुरंत सस्पेंड किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि दुर्गा के सस्पेंशन मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार को गिराने को लेकर उन्हें निलंबित किया गया, वह दीवार उन्होंने गिराई ही नहीं। यूपी सरकार को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने कहा है कि यह दीवार गांव वालों ने खुद गिराई है। हालांकि, गांव के कुछ लोगों का कहना है कि यह दीवार दुर्गा ने ही गिरवाई थी।

No comments:

Post a Comment