Sunday, 4 August 2013

बादशाह ने पछाड़ी खिलाड़ी की गाड़ी

Image Loading
ईद जैसा हॉट मौका हो तो जाहिर है हर कोई इस पर नजरें गड़ाए रहता है। पर इस ईद पर शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने अक्षय कुमार की ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ को पीछे खिसकने पर मजबूर कर दिया है।
साल के 52 हफ्तों में से चंद ही हैं, जिन पर मेगा बजट फिल्मों के बनाने वालों की निगाहें महीनों पहले से गड़नी शुरू हो जाती हैं। रमजान के बाद आने वाली मीठी ईद भी इनमें गिनी जाती है। और पिछले कुछ सालों से जिस तरह से सलमान खान की फिल्में इस मौके पर आकर सुपरहिट का खिताब पा रही हैं, उसे देखते हुए अगर यह कहा जाए कि ईद के मौके ने कमाई के मामले में सबसे हॉट समङो जाने वाले दीवाली वाले शुक्रवार को भी पीछे छोड़ दिया है तो गलत नहीं होगा। यह पिछले साल ही साफ हो गया था कि 2013 की ईद पर सलमान की कोई फिल्म नहीं होगी, इसलिए इस मौके को कैश करने के लिए सबसे पहले एकता कपूर ने फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ को इस दिन लाने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद जब ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को ईद पर लाने की घोषणा हुई तो कहा गया कि भले ही बॉक्स-ऑफिस पर बादशाह की इमेज खिलाड़ी पर भारी पड़े, लेकिन उन्हें ऐसी नासमझी नहीं करनी चाहिए थी। कुछ लोग इसे एकता कपूर की समझदारी बता रहे हैं कि उन्होंने शाहरुख और रोहित शेट्टी से टकराने की बजाय अपनी फिल्म को खिसकाना उचित समझा। साफ है कि ईद के मौके पर अगर दो बड़ी फिल्में टकराएं तो नुकसान दोनों को ही उठाना पड़ सकता है। ऐसे में एकता ने भले ही बादशाह खान को अकेले आने का मौका दे दिया हो, लेकिन अपनी फिल्म को उन्होंने सिर्फ एक हफ्ता आगे खिसकाया है और अगर खुदा न खास्ता ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की रफ्तार ढीली निकली तो न सिर्फ ऐसा करने वालों की तादाद काफी ज्यादा होगी, बल्कि मल्टीप्लेक्स थिएटरों में भी शाहरुख की फिल्म के शो कम कर के अक्षय की फिल्म को मौका दिया जाएगा। बहरहाल, बादशाह और खिलाड़ी की टकराहट टल भले ही गई हो, मगर खत्म नहीं हुई है। जल्दी ही फैसला होगा कि बॉक्स-ऑफिस का असली किंग कौन है।

No comments:

Post a Comment