Monday 5 August 2013

विदेशी सरजमीं पर भारत ने रचा इतिहास, सीरीज 5-0 से जीती

Indian New Yagistan team
बुलावायो: लेग स्पिनर अमित मिश्रा के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पांचवें और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर विदेशी सरजमीं पर पहली बार सीरीज 5-0 से जीत ली।

मिश्रा ने 48 रन देकर छह विकेट लिए जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में 163 रन पर आउट हो गई। भारत ने 16 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ने पिछले पांच साल में तीन सीरीज 5-0 से जीती है। उसने इंग्लैंड का दो बार और न्यूजीलैंड का एक बार सफाया किया है, लेकिन विदेश में किसी सीरीज में 5-0 से जीत उसे पहली बार मिली है।

मिश्रा ने एक सीरीज में 18 विकेट लेने के जवागल श्रीनाथ के रिकार्ड की बराबरी की । श्रीनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2002.03 में सात मैचों में 18 विकेट लिए थे, जबकि मिश्रा ने यहां पांच मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।

सीरीज में पहला मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने 66 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए, जो 17 वनडे मैचों में उनका तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। जडेजा ने 77 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए।

जडेजा ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई । भारत ने 34 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment