Friday, 9 August 2013

भाजपा नेताओं ने किश्तवाड़ हिंसा पर पीएम, सीएम से की बात

Image Loading
Rajnath singh
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ में भड़की हिंसा पर तुरंत कार्रवाई और केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की है।
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फोन पर बातचीत की, जबकि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कार्रवाई करने की अपील की। राजनाथ ने ट्वीट में लिखा है, ''मैंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ फोन पर किश्तवाड़ में भड़की हिंसा को लेकर बात की।'' राजनाथ ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि दंगे पर शीघ्र ही काबू पा लिया जाएगा, क्योंकि किश्तवाड़ में सेना बुला ली गई है।'' सुषमा ने ट्विटर के माध्यम से अब्दुल्ला से हुए संवाद में कहा, ''किश्तवाड़ में कई घायल हुए हैं। घर और दुकानें जलाई गई हैं। कृपया शीघ्र कुछ कीजिए।'' इसके जवाब में अब्दुल्ला ने कहा, ''दोनों तरफ के लोग घायल हुए हैं और नुकसान हुआ है। स्थिति पर नियंत्रण पाया जा रहा है। पर्याप्त बल भेजा गया है।'' सुषमा ने इसके जवाब में लिखा है, ''मैं किसी पक्ष की ओर इशारा नहीं कर रही। घायल होने वाला हर आदमी हिंदुस्तानी है।'' शुक्रवार को करीब 5०० ग्रामीणों के आजादी समर्थक नारे लगाने के बाद दो समुदायों के बीच टकराव शुरू हो गया। हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना की दो टुकड़ी तैनात कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment