Friday, 2 August 2013

राजा भैया फिर बन सकते हैं मिनिस्टर,मुलायम से की भेंट

Image Loading
डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में सीबीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से भेंट की। इसके बाद उन्हें पुन: राज्य मंत्रिपरिषद में शामिल किये जाने की संभावनाओं को लेकर कयासबाजी शुरू हो गयी।
राजा भैया सीबीआई जांच में क्लीनचिट पाने के एक दिन बाद आज सुबह सपा मुखिया यादव के आवास पर पहुंचे और वहां आधे घंटे रहे। सपा मुखिया से मुलाकात के बाद राजा भैया मीडिया से बचते हुए अपनी कार में बैठकर चले गये, लेकिन उनकी भेंट के बाद से उनके पुन: मंत्रिपरिषद में शामिल किये जाने की संभावनाएं प्रबल हो गयी लगती हैं। सूत्रों के अनुसार, सपा मुखिया से मुलाकात के दौरान राजा भैया ने उन्हें बताया कि सरकार की छवि खराब करने के लिए उनके विरुद्ध साजिश रची गयी थी और सीबीआई जांच से अब स्थिति साफ हो गयी है। सपा मुखिया से राजा भैया की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि वे शुरू से कह रहे थे कि उन्हें गलत फंसाया जा रहा है और सीबीआई जांच से यह बात सही साबित हुई है। राजा भैया को पुन: मंत्रिपरिषद में शामिल किये जाने की संभावनाओं के बारे में पूछने पर चौधरी ने कहा कि यह निर्णय सपा मुखिया पर निर्भर है। उल्लेखनीय है कि डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में नाम आने के बाद अखिलेश यादव सरकार में कारागार तथा खाद्य एवं रसद विभाग के मंत्री रहे राजा भैया ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।

No comments:

Post a Comment