Wednesday, 7 August 2013

शहीद की पत्नी ने मुआवजा ठुकराया

Image Loading
पटना/छपरा, एजेंसी| जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हुई पांच सैनिकों की हत्या के विरोध में पूरे बिहार में पाकिस्तान विरोधी नारे लगे और प्रदर्शन हुए दूसरी ओर एक शहीद की विधवा ने राज्य सरकार की ओर से दी गई मुआवजे की राशि को ठुकरा दिया है।
चार शहीदों में से एक लांस नायक प्रेमनाथ सिंह के मित्रों ने छपरा और सीवान के बीच कोपा सम्हौता रेलवे स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस और एक अन्य यात्री ट्रेन रोककर केन्द्र से पाकिस्तान के खिलाफ सीधी कार्रवाई करने की मांग की। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शन के कारण दो अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों वैशाली एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रास्ता बदल दिया गया। पुंछ सेक्टर में मारे गए पांच सैनिकों में से चार बिहार के हैं और उन चारों के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। चारों शहीदों में विजय कुमार राय ग्रामीण पटना के बिहटा के रहने वाले थे। शंभु शरण सिंह भोजपुर जिला, प्रेमनाथ सिंह और रघुनंदन प्रसाद सारन जिला के निवासी थे। खबरों के अनुसार, बिहार के चार सैनिकों की मौत की खबर फैलने के साथ ही बेगूसराय, बेतिया, छपरा और अन्य जगहों पर लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

No comments:

Post a Comment