Friday, 2 August 2013

केरी की यात्रा से पाक को राहत, अब नहीं होंगे ड्रोन हमले

Image Loading
John Kerry
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की पाकिस्तान यात्रा पड़ोसी देश को राहत देने वाली साबित हुई है। केरी ने कहा कि पाकिस्तान पर अब ड्रोन हमले नहीं होंगे। गौरतलब है कि पाक नेता अमेरिकी ड्रोन हमलों की खिलाफत करते आए हैं।
केरी के इस बयान के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि पाकिस्तान में सशस्त्र ड्रोन अभियान खत्म करने के संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की टिप्पणी इस संबंध में अमेरिका की नीति में बदलाव का प्रतिबिंब नहीं है। केरी ने पाकिस्तानी टेलीविजन के साथ साक्षात्कार में कहा था कि मेरा मानना है कि ड्रोन कार्यक्रम खत्म हो जाएगा, क्योंकि हम ज्यादातर खतरों को खत्म कर चुके हैं और इसे खत्म करना जारी रखेंगे, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति के पास एक वास्तविक समयसीमा है और हमें उम्मीद है कि यह बहुत, बहुत जल्द होने जा रहा है। विदेश विभाग ने हालांकि, कहा कि क्षेत्र में ड्रोन हमलों पर यह अमेरिकी नीति में बदलाव का प्रतिबिंब नहीं है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा कि यह किसी भी तरह नीति में परिवर्तन का संकेत नहीं है। यह असल में उन चीजों का समर्थन है जिन्हें हम इस मुद्दे पर महीनों से कहते रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से  व्यापक परिप्रेक्ष्य में आतंकवाद विरोधी अभियानों का लक्ष्य खतरा खत्म होने का एक ऐसा मुकाम हासिल करना है जहां हमें इनके इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़े।

No comments:

Post a Comment