Wednesday 8 January 2014

कार्यालय पर हमला: केजरीवाल ने मकसद पर उठाए सवाल

Image Loading
आम आदमी पार्टी के कौशांबी स्थित मुख्यालय पर आज पूर्वाह्न हुए हमले के कुछ ही घंटे बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपद्रवी तत्वों के मकसद पर सवाल उठाया और हैरत जताई कि क्या वे उन्हें और प्रशांत भूषण को मारना चाहते थे क्योंकि भूषण ने कश्मीर पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि चलिये, हम यह मान लेते हैं कि प्रशांत भूषण ने वाकई कुछ आपत्तिजनक बात कही है। लिहा जा वे क्या चाहते हैं। क्या वे प्रशांतजी को मारना चाहते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि हमने अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट कर दिया है तथा उन्होंने (भूषण) भी कई बार कहा है कि उनकी राय को गलत ढंग से पेश किया गया। उन्होंने यहां तक कहा था कि वह जनमत संग्रह नहीं चाहते। केजरीवाल ने यह भी कहा कि क्या वे मुझे भी मारना चाहते हैं। कश्मीर पर अपना रुख दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भारत का अभिन्न अंग है तथा कोई भी इसे देश से अलग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में सेना की तैनाती का मामला आतंरिक सुरक्षा आकलन के आधार पर सरकार तय करती है। ऐसे फैसलों में स्थानीय जनता की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनमत संग्रह से मुद्दे का समाधान नहीं निकाला जा सकता है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि कोई भी भगवान ऐसी सेना नहीं बना सकता जो लोगों के घरों और कार्यालयों पर हमला करे। यह भगवान राम के सिद्धांतों के विरुद्ध है। मैं भी एक हिन्दू हूं। दक्षिणपंथी समूह हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज आप मुख्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ की। यह हमला कश्मीर में जनमत संग्रह के बारे में भूषण की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन के तौर पर हुआ। आप कार्यालय के बाहर करीब 40 कार्यकर्ताओं ने गमले तोड़े एवं पोस्टर फाड डाले। हमले में कांच के कुछ दरवाजों को भी तोड़ दिया गया।

देहरादून एक्सप्रेस में आग, रेलवे ने की अनुदान की घोषणा

Image Loading
रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में आग हादसे में लोगों की मौत पर आज दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।
   
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि रेल मंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त कि या है और इस दुर्भाग्यूपर्ण घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है। मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
  
कुमार ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त आग लगने की घटना की जांच करेंगे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आज तड़के दहानु मार्ग के पास मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई।
कुमार ने कहा कि आग के कारणों का अभी पता लगाया जाना है। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रेन अपने आगे के गंतव्य के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि गार्ड की मुस्तैदी के चलते बड़ नुकसान होने से टल गया। प्रभावित डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और ट्रेन आगे के गंतव्य के लिए रवाना हो गई है।