Sunday, 4 August 2013

‘मद्रास कैफे’ की खूबसूरती इसके कलाकार हैं : जॉन

Image Loading
John ebrahim in smilie face

फिल्म ‘मद्रास कैफे’ के प्रचार में व्यस्त अभिनेता जॉन अब्राहम कहते हैं कि फिल्म की सबसे खूबसूरत बात इसके कलाकार हैं।
पहले अभिनेता मोहनलाल के फिल्म में काम करने की खबर थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह संभव नहीं हो सका। जॉन ने कहा कि दुर्भाग्य से मोहनलाल फिल्म में नहीं हैं। लेकिन मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि फिल्म की खूबसूरती इसके कलाकारों में छिपी है। ‘विक्की डोनर’ में भी कई नए चेहरे थे फिर भी लोगों ने फिल्म और कलाकारों दोनों को पसंद किया था। सुजीत सरकार निर्देशित ‘मद्रास कैफे’ में अभिनेत्री नरगिस फाकरी और राशि खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। जॉन ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि दक्षिण भारत के दर्शकों को भी फिल्म पसंद आएगी। यह एक एजेंट की कहानी है और उसी के नजरिये से फिल्माई गयी है। हमने कहानी पर छह सालों तक शोध किया है और फिल्म बिल्कुल ईमानदारी से बनाई गई है। फिल्म 23 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है।

No comments:

Post a Comment