Tuesday 6 August 2013

बाबरी मस्जिद मामला, मुलायम ने दिया सनसनीखेज बयान

Image Loading
Mulayam Singh Yadav
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सनसनीखेज बयान दिया है। एसपी सुप्रीमो ने अयोध्या मामले पर बोलते हुए कहा कि तत्का लीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को बाबरी ढांचा गिराए जाने की जानकारी थी।
दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुलायम ने कहा कि हम राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के पास एक पत्र लेकर गए और उनको बताया कि मस्जिद 6 दिसंबर को गिरा दी जाएगी और ये जानकारी उनको 4 दिसंबर को ही दे दी गई थी। इतना ही नहीं मुलायम ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कई लोग चाहते थे कि मस्जिद गिरे और मुलायम जाए। मुलायम सिंह यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने शंकर दयाल शर्मा पर निशाना साधा और कहा कि वो चाहते थे कि मस्जिद गिरे। बहरहाल मुलायम सिंह का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब दुर्गा शक्ति का मामला एसपी की राज्य सरकार के लिए गले की हड्डी बना हुआ है। यह बयान मुलायम की सोची समझी रणनीति के तहत दिया गया है। मुलायम को सियासत का बड़ा बाजीगर माना जाता है। इस बयान के बाद दुर्गा शक्ति का मुद्दा फिलहाल किनारे होता नजर आ रहा है। नागपाल के निलंबन के मसले पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला हो रहा है, लिहाजा हो सकता है कि इऩ हमलों से बचने और मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए उन्होंने ये शिगूफा छोड़ा हो। इसके अलावा सूबे में अखिलेश सरकार से लोगों का विश्वास तेजी से उठ रहा है, जो कि मुलायम के मिशन 2014 के लिहाज से बेहद खतरनाक है। लिहाजा अल्पसंख्यक वोट बैंक पर नजर गड़ाए मुलायम सिंह यादव बेनी प्रसाद वर्मा की अगुवाई में कांग्रेस की चाल का जवाब देते हुए दिख रहे हैं। इसी साल मार्च में केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम पर बाबरी मस्जिद गिराने में सहभागी होने का आरोप लगाया था। बेनी ने कहा था कि गोधरा में मुसलमानों को मोहरा बनाकर इन्होंने मोदी को जितवाया। बाबरी मस्जिद के आरोपी कल्यान सिंह से हाथ मिलाया। ये आतंकवादियों के संरक्षक हैं। यूपी में मुस्लिम वोट बैंक के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच जद्दोजहद का ही शायद ये नतीजा है कि मुलायम ने बाबरी मस्जिद मामले में पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा का नाम घसीटा है। उनका दावा कितना पुख्ता है, ये तो नहीं कहा जा सकता, मगर तरक्की की ख्वाहिशमंद यूपी की जनता के लिए ये जरूर निराशा का सबब है, क्योंकि एक साल पहले उन्होंने अखिलेश यादव पर जो दांव लगाया, वो खाली जाता दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment