Friday 2 August 2013

तबाह हो जाएगा अमेरिका? बर्बादी के 10 संकेत

तबाह हो जाएगा अमेरिका? बर्बादी के 10 संकेत
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका की हालत भी ठीक नहीं है। हर पांच में चार अमेरिकी युवा बेरोजगार है और आर्थिक तंगी के कगार पर है। अमेरिका में इस वक्‍त गरीबों की रिकॉर्ड तादाद है। अमेरिका में इस वक्‍त चार करोड़ 62 लाख यानी आबादी का 15 फीसदी हिस्‍सा गरीब है। यह मंदी के चलते बढ़ी बेरोजगारी का नतीजा है। 
 
एक अध्‍ययन के मुताबिक अमेरिका का मौजूदा आर्थिक संकट से देश की इकोनॉमिक आउटपुट बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा है। यह नुकसान आने वाले सालों में भी इसी तरह अर्थव्‍यवस्‍था को चोट पहुंचाता रहेगा। जानकारों का अनुमान है कि अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था को 14 ट्रिलियन का नुकसान हुआ है जो यहां की एक साल की जीडीपी के बराबर है। 
 
बीते कई सालों से अमेरिका का इंफ्रास्‍टक्‍चर खराब हालत में है और जल्‍द इसमें सुधार के संकेत भी नहीं दिखाई देते। अमेरिकन सोसायटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स ने इंफ्रास्‍टक्‍चर पर सालाना रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में सड़कों, पुलों और अन्‍य सार्वजनिक सुविधाओं की स्थिति ठीक नहीं है। यहां कुछ ऐसे तथ्‍य पेश किए जा रहे हैं जो अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था की पतली हालत का संकेत है- 

No comments:

Post a Comment