Friday 2 August 2013

सजा बरकरार रखे जाने पर बर्लुस्कोनी ने खिन्नता जताई

Image Loadingइटली के पूर्व प्रधानमंत्री और मीडिया मुगल सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने उच्चतम न्यायालय द्वारा उनके जेल की सजा बरकरार रखे जाने पर खिन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक के बाद एक आरोपों और मुकदमों का शिकार बने हैं और उनके खिलाफ आरोपों का कोई आधार नहीं है।
कर चोरी के एक मामले में मिलान की निचली अदालत ने बर्लुस्कोनी को चार साल सजा की सुनायी थी जिसे मानवीय आधार पर एक साल में बदल दिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की थी। तीन दिन की सुनवायी के बाद पांच जजों ने निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया। बर्लुस्कोनी ने नौ मिनट के वीडियो टेप में कहा है कोई नहीं समझेगा कि मैं एक के बाद एक आरोपों और मुकदमों के कारण जिनका कोई वास्तव में कोई आधार नहीं है। किस-किस तरह के अत्याचार का शिकार हुआ हूं। थोड़ा भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 20 साल अपने देश को समर्पित कर दिए और अपने करियर के अंत में मुझे आरोपों और आधारहीन फैसले के रूप में इसका सिला मिला है जो मुझसे मेरी आजादी और राजनीतिक अधिकार छीन लेगा। उच्चतम न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ बर्लुस्कोनी अपील भी नहीं कर सकते। हालांकि 76 साल की उम्र में उन्हें जेल भेजे जाने की संभावना नहीं है। उम्मीद है कि उन्हें घर में ही नजरबंद रखा जाएगा या उनसे समाजसेवा करायी जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री के लिए राहत की बात यह है कि अदालत ने मिलान अदालत के दूसरे फैसले के न्यायिक पुनरीक्षण का आदेश दिया है जिसमें उनके पांच साल तक किसी सार्वजनिक पद पर रहने पर प्रतिबंध लगाया गया था। यदि यह प्रतिबंध हट जाता है तो वह सांसद और पीपुल आफ फ्रीडम पार्टी (पीडीएल) के नेता बने रह सकेंगे। बर्लुस्कोनी पर आरोप है कि उन्होंने अपने मीडिया सेट टेलीविजन के लिए प्रसारण अधिकार खरीदने में धांधली की थी। यह पहली बार है जब 76 वर्षीय बलुस्कोनी किसी मामले में अंतिम रूप से दोषी ठहराये गये हैं। हालांकि खुद बर्लुस्कोनी के अनुसार उनके खिलाफ अब तक 50 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अदालत के इस फैसले से गठबंधन सरकार का खतरा गहरा गया है। इटली के राष्ट्रपति जार्जियो ने पोलितानो ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि देश को उन महत्वपूर्ण संस्थागत मुद्दों पर शांति और एकता बनाए रखनी चाहिए जिन पर यह लंबे समय से बंटा हुआ है और जिनके कारण सुधार नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बर्लुस्कोनी पर चले दूसरे मुकदमों की तुलना में इस बार माहौल ज्यादा सम्मानजनक और शांत है और मैं समझता हूं कि यह सभी के लिए अच्छा है।

No comments:

Post a Comment