Wednesday 7 August 2013

टैक्स की ई-फाइलिंग 68 फीसदी बढ़ी


tax-new
टैक्सपेयर्स

पीटीआई।। नई दिल्ली
टैक्सपेयर्स ने मौजूदा
फाइलिंग सीजन में 1.23 करोड़ से ज्यादा ई-रिटर्न फाइल किए हैं। यह पिछले साल से 68 फीसदी ज्यादा है। 5 अगस्त को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन खत्म होने के बाद जोड़े गए आंकड़ों से पता चल रहा है कि 87 लाख से ज्यादा सैलरीड क्लास टैक्सपेयर्स ने इस साल अपने टैक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल किए हैं। यह पिछले साल से 85 फीसदी ज्यादा है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने कहा है, '123.03 लाख रिटर्न 5 अगस्त तक ई-फाइल किए गए, जो पिछले साल के 73.11 लाख रिटर्न से 68.3 फीसदी ज्यादा हैं। 5 अगस्त तक आईटीआर 1 और आईटीआर 2 (टैक्सपेयरों के सैलरीड क्लास) के तहत 87,13,493 रिटर्न फाइल किए गए, जो पिछले फिस्कल में इस कैटेगरी में फाइल 46,90,279 रिटर्न से 85.8 फीसदी ज्यादा हैं।'

बोर्ड ने असेसमेंट ईयर 2013-14 के लिए आईटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी थी। डिपार्टमेंट के बंगलुरु के सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) पर प्रेशर बढ़ने के चलते डेडलाइन बढ़ाई थी। सीबीडीटी ने कहा था कि ई-फाइलिंग को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्त की जा रही है। 5 अगस्त को 6.92 लाख रिटर्न फाइल किए गए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, डिपार्टमेंट के सर्वर्स को मौजूदा फाइलिंग सीजन में प्रति मिनट 2,303 रिटर्न मिले। डिपार्टमेंट में स्पेशल टीम तैनात की गई थी, ताकि वह वेब पोर्टल पर लगातार नजर रख सके और इसके तकनीकी पैरामीटर को चेक करती रहे। इस साल 5 लाख रुपए से ज्यादा आमदनी वालों के लिए इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रिटर्न फाइल करना जरूरी बना दिया गया है।

No comments:

Post a Comment