* पैन व टूल डाउन हड़ताल कर की नारेबाजी
सरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आॅल हरियाणा फैडरेशन के माध्यम से पैन डाउन व टूल डाउन हड़ताल रखी तथा वीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस मौके पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की तथा विश्वविद्यालय का कामकाज ठप्प रखा। उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए फैडरेशन के चेयरमैन महेन्द्र सिंह बैनीवाल ने बताया कि हाल ही में सहायक के ग्रेड पे को 3600 रखने की बात कही और जिन कर्मचारियों का ग्रेड पे 3200 है उनका 3600 ग्रेड पे किया जाए और स्टाफ की कमी को देखते हुए विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों व कॉलेज की बढ़ी संख्या के साथ-साथ गैर शिक्षक कर्मचारियों के पदों की संख्या भी ज्यादा से ज्यादा मंजूर की जाए। फैडरेशन के महासचिव विकास चावला ने कार्यकारिणी परिषद् में नॉन टीचिंग के प्रधान व महासचिव को मनोनीत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों को पंजाब सरकार की तर्ज पर वेतनमान दिया जाए। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति 100 प्रतिशत की जाए तथा ड्राईवरों का ग्रेड पे तथा स्पेशल पे बढ़ाई जाए। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर 9 अप्रैल को सांसद अशोक तंवर को ज्ञापन सौंपा, 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन दिया तथा 30 जून को मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल ओएसडी एमएस चोपड़ा को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा संघ ने समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर धरने-प्रदर्शन व हड़ताल की लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अगर संघ की मांगों पर सरकार द्वारा विचार-विमर्श करके मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे बढ़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कुलदीप कुमार, संजीव कुमार, ओमदा लांबा, होरी लाल शर्मा, बलजीत शर्मा, सुरेन्द्र नुहियां, मनोज कुमार, कुलदीप गहलावत, रामपाल, एफओ, एओ आदि अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment