लगभग छह साल पहले संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सांवरिया’ से रणबीर कपूर के साथ अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली सोनम कपूर
Sonam kapoor |
सोनम कपूर के खाते में हिट फिल्मों की संख्या कम और फ्लॉप फिल्मों की ज्यादा है। वह खुद को हमेशा स्टाइलिश अभिनेत्री साबित करते हुए हिट और फ्लॉप की चर्चा से दूर रहने का प्रयास करती रहती हैं। सच क्या है, आइये जानें सोनम की जुबानी एक जमाने में अनिल कपूर की गिनती उन अनुशासनप्रिय कलाकारों में हुआ करती थी, जो अपने बच्चों को कभी भी शूटिंग के वक्त सेट पर नहीं लाते थे। उन्होंने अपने बच्चों को उन स्कूलों में नहीं पढ़ाया, जहां फिल्मी हस्तियों के बच्चों पढ़ा करते थे। इसलिए किसी ने नहीं सोचा था कि अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर अभिनेत्री बनेंगी। आज सोनम एक चर्चित अदाकारा हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘रांझणा’ ने सफलता के झंडे गाड़े हैं और इस सप्ताह उनकी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ रिलीज हुई है। ऐतिहासिक है ‘भाग मिल्खा भाग’
भाग मिल्खा भाग मैंने राकेश ओम प्रकाश मेहरा के लिए की है। इस फिल्म में मैं स्पेशल अपीयरेंस में नहीं हूं। मैंने इसमें ‘कैमियो’ किया है। यह फिल्म इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराने वाली है। दिलों में बसना है
मैं फिल्मों के चयन को लेकर बहुत चूजी हूं, फिर मेरी हर फिल्म के निर्माण में समय भी ज्यादा लगता रहा है। लोगों को लगता है कि मेरे पास फिल्मों की कमी है, पर हकीकत यह है कि मैं लोगों के दिलों में बस जाने वाले पात्र निभाना चाहती हूं। यशराज फिल्म्स की अनाम में एक आधुनिक बैंक में काम करने वाली लड़की का पात्र निभा रही हूं। अपनी बहन की फिल्म ‘खूबसूरत’ में बहुत ही अलग तरह का पात्र निभाने वाली हूं। जश्न मनाने का समय कहां
रांझणा’ की सफलता से काफी खुश हूं, पर जश्न मनाने का समय नहीं मिल रहा। ‘रांझणा’ के तुरंत बाद मैं ‘भाग मिल्खा भाग’ के प्रमोशन में व्यस्त हो गयी थी। अब ‘यशराज फिल्म्स’ की ‘अनाम’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने वाली हूं, जिसमें आयुष्मान खुराना मेरे हीरो हैं। फेवरेट निर्देशक आनंद एल. राय
‘मैंने ‘रांझणा’ में नया अनुभव हासिल करने के लिए काम किया। जो लोग जोया की तारीफ कर रहे हैं, उसका सारा श्रेय निर्देशक आनंद एल राय को जाता है। आनंद एल राय के साथ काम करके मैंने खूब एंज्वॉय किया। मैं उनके साथ दूसरी फिल्म भी करना चाहूंगी।’ सोनम कपूर आनंद के साथ उनकी पहली फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ करते-करते रह गयी थीं। सोनम नहीं लाएंगी फैशन लाइन
फैशन लाइन लाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मैं अपनी फिल्मों में अभिनय को लेकर इतनी व्यस्त हूं कि मेरे पास दूसरी चीजों के लिए वक्त नहीं है। यदि कभी ऐसा हुआ तो भी मैं आम लड़कियों के लिए कोई फैशन लाइन लाना चाहूंगी, जो ‘माल्स’ में नहीं जातीं या फैशन स्ट्रीट की पोशाकें उन्हें महंगी लगती हैं। दक्षिण की फिल्में करने की तमन्ना
फिल्म ‘रांझणा’ में दक्षिण भारतीय अभिनेता धनुष के साथ काम करके मुझे अच्छा लगा। सच कहूं तो मैं दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय करना चाहती हूं। सकीना के पीछे सहेली शैला
‘सांवरिया’ में मुझे एक मुस्लिम लड़की सकीना का पात्र निभाना था, जिसमें मेरी एक मुस्लिम सहेली शैला ने खूब मदद की। शैला की मां फिरदौस के पास तमाम पाकिस्तानी सीरियलों के सीडी थे, जिन्हें मैंने देखा और सीखा। लिखना अच्छा लगता है
सच कहूं तो लेखन तो मैं अपनी खुशी के लिए करती हूं। और हां, इससे मुझे सुख मिलता है। प्रोफाइल
-जन्म: 9 जून 1985, मुंबई में।
-माता-पिता: पिता अनिल कपूर बॉलीवुड के जाने- पहचाने अभिनेता हैं और मां सुनीता कपूर गृहिणी।
-भाई-बहन: भाई हर्षवर्धन जल्द ही फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे। बहन रिया कपूर फिल्म निर्माता हैं। -सोनम कपूर व अभय देओल अभिनीत फिल्म आयशा का निर्माण रिया ने ही किया था। अब वह सोनम कपूर को लेकर फिल्म ‘खूबसूरत’ बनाने जा रही हैं।
- शिक्षा: मुंबई के एक साधारण स्कूल ‘आर्य विद्या मंदिर’ में।
- स्टाइल शीट: 2013 में हिन्दुस्तान टाइम्स की ओर से टाइमलेस स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड भी मिला।
- विदेशों में धूम: विदेशी फिल्मी और फैशन पार्टियों में एक स्टाइल आइकॉन के रूप में प्रसिद्ध।
- पसंदीदा फिल्में: देवदास, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, शोले।
- पहला अवॉर्ड: फिल्म सांवरिया के लिए बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड 2008 में मिला।
- अन्य अवॉर्डस: 2008 में भी स्क्रीन के दो अवॉर्डस, जी सिने अवॉर्ड, स्टारडस्ट अवॉर्ड और आईफा अवॉर्ड भी मिले।
No comments:
Post a Comment