Monday, 29 July 2013

सरकार नहीं चाहती कि हम स्वर्ग जाएं

कछ बड़े मशहूर गीत हैं। जैसे- चांदी की दीवार न तोड़ी प्यार भरा दिल तोड़ दिया, एक धनवान की बेटी ने निर्धन का दामन छोड़ दिया... और... गरीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा... वगैरह, वगैरह। इन गीतों से जुड़ीं सारी डीटेल आने वाले समय में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर भारतीय पुरातत्व विभाग को सौंप दी जाएंगी। क्योंकि इसमें एक ऐसी 'वुड बी' दुर्लभ प्रजाति का जिक्र किया गया है जो बहुत जल्द राष्ट्रीय संग्रहालय की शोभा बढ़ाएगी। यह प्रजाति है 'निर्धन' बोले तो 'गरीब'। सरकार गरीबों की प्रजाति को खत्म करने के लिए जिस तरह वचनबद्ध है उसे देखकर तो यही लगता है कि आजकल सरे-राह घूम रहे गरीब कल देखने को भी मयस्सर नहीं होंगे। तो जब तक ये गरीब हैं तब तक नजर भर कर देख लो इन्हें। नहीं तो कल इसी गरीब को ढूंढ़ते रह जाओगे। गरीबी तो देखोगे मगर कहीं गरीब नहीं पाओगे।

कुछ ही दिनों में हमारे यहां भिखारी भी अमीर हुआ करेंगे लेकिन तब वे भीख कैसे मांगेंगे? ये तो कह नहीं सकते कि साहब बहुत गरीब हूं, दो दिन से कुछ नहीं खाया है कुछ पैसे दे दो। शायद वे कहेंगे कि साहब बहुत कम अमीर हूं। दो दिन से केवल 27 रुपए ही खर्च किए हैं। कुछ पैसे दे दो। और क्या पता कि बेचारा भीख मांग ही न पाए। अमीर होकर भीख मांगेगा तो उसकी क्या इज्जत रह जाएगी! हां, जब वो गरीब था तब और बात थी।

हो तो ये भी सकता है कि कल को आपकी कामवाली झाड़ू लगाकर उठ जाए और बोले कि मेमसाब अब पोछा आप लगाओ क्योंकि अब तो मैं भी अमीर हूं। सारा काम क्या मैं ही करूंगी! और क्या हो, अगर बीच राह में आपका रिक्शा वाला रिक्शे से उतरकर बोले कि भाई अब आधी दूर तक रिक्शा आप चलाओ? क्या सारी मेहनत अपने भाई से ही करवाओगे? अब हम भी अमीर हैं और अमीर-अमीर तो भाई-भाई ही हुए। भई नई-नई अमीरी जब बोलती है तो ऐसे ही सर चढ़कर बोलती है।

गरीब नहीं रहेंगे तो फिल्मों की स्टोरी लाइन भी चेंज करनी पड़ जाएगी। गरीब लड़की और अमीर लड़का या फिर अमीर लड़की और गरीब लड़के वाला प्यार तो हो ही नहीं पाएगा। अमीर हिरोइन का बाप गरीब हीरो को पैसे से खरीदने के बारे में सोचेगा तक नहीं। अमीर सेठ किसी गरीब हीरो का खेत भी नहीं गिरवी रख पाएगा। अगर ऐसी किसी स्टोरी पर फिल्म बनाई भी जाती है तो उसे माइथोलॉजिकल फिल्मों की कैटिगरी में रखना होगा।

सरकार की गरीबों को हटाने का कवायद को देखकर लगता है कि लेनिन और लोहिया भी क्या समाजवादी हुए होंगे जितनी कि ये सरकार समाजवादी है। न रहेंगे गरीब और न रहेगा गरीबी-अमीरी का भेदभाव। तब गरीबी की वजह से कोई 'गरीब' जान भी नहीं दे पाएगा क्योंकि गरीबी तो होगी लेकिन कोई गरीब नहीं कहलाएगा। कोई किसान गरीबी की वजह से आत्महत्या कर भी ले तो मीडिया कुछ इस तरह कवरेज करेगा- 'एक किसान ने अपनी कम अमीरी की वजह से आत्महत्या कर ली।'

फिर सरकार अपनी कई योजनाएं भी बंद कर देगी। जब गरीब ही नहीं होंगे तो फिर किसको दिया जाएगा 2-3 रुपये में किलो भर अनाज? जो पैसा इन योजनाओं से बचेगा वह नए घोटालों में काम आएगा। फिर कुछ समय बाद सरकार बहुत जल्द अमीर बनने जा रहे इन गरीबों पर टैक्स भी लगा देगी। उस टैक्स से जो पैसा आएगा उसका सदुपयोग भी घोटालों के रूप में किया जाएगा। जनता के पैसे से घोटाले करने वाले नेताओं को तो गरीब की हाय भी नहीं लग पाएगी क्योंकि गरीब होगा ही कहां हाय लगाने के लिए। उसका गरीबी का लाइसेंस तो यह सरकार छीनने पर आमादा है।

और सबसे मजेदार बात तो यह है कि जब दिन का 27 रुपए कमाने वाला अमीर हुआ तो फिर हम और आप तो बहुत अमीर हुए मतलब एकदम रईस टाइप वाले अमीर। खुद को रईस सोचकर ही कितना मजा आ रहा है...है ना! हमारी इस रईसियत में बस एक कमी रह जाएगी। हमें किसी गरीब का पेट नहीं मिलेगा जिस पर हम लात मार सकें। कोई नहीं...हम रईस हैं तो आर्टिफिशल पेट से काम चला लेंगे। रोज सुबह उठकर उसको एक लात मारेंगे और रईसी का चरम आनंद उठाएंगे।

लेकिन एक मिनट रुको...ये तो गड़बड़ हो गई! अब समझ में आया यह सब सरकार की चाल है। बड़ी समस्या हो जाएगी फिर तो। सोचने वाली बात है कि जब गरीब नहीं होंगे तो हम दान-पुण्य किसे करेंगे? चलो कुछ दिन हम बाहरी गरीबों मतलब बांग्लादेशी या दूसरे घुसपैठियों से काम चला लेंगे लेकिन वह भी तब तक जब तक हमारी सरकार उनको वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड वगैरह देकर यहां का पक्का नागरिक नहीं बना देती। बस तब तक ही उन्हें गरीब कहा जा सकता है। यहां के नागरिक बनकर तो वे भी अमीर बन जाएंगे। उसके बाद? उसके बाद किसे दान देंगे हम? और गरीब को दान नहीं दिया तो स्वर्ग में सीट कैसे फिक्स होगी? इस पूरी सरकार के एक-एक मंत्री का तो नरक जाना तय है और हम स्वर्ग में बैठकर इनका मजाक न उड़ा सकें इसलिए इन्होंने हम सबको स्वर्ग जाने से रोकने के लिए ये साजिश रची है।

तो अब क्या किया जाए? सोचना क्या है! किया ये जाए कि ब्लॉग लिखना और पढ़ना छोड़कर उठा जाए और जितनी जल्दी हो सके कुछ गरीब ढूंढ़े जाएं ताकि हम दान-पुण्य का अपना कोटा अडवांस में ही पूरा कर लें। वैसे भी जितनी नीचे गरीबी रेखा खिसक चुकी है तो अब गरीब बहुत ज्यादा नहीं बचे होंगे। यह बचा-खुचा स्टॉक भी खत्म हो जाए उससे पहले इनका फायदा उठा लेना चाहिए। वो कहते हैं ना...हरी! ऑफर सिर्फ स्टॉक रहने तक। एक और गीत अचानक याद आ गया जो गरीबों की गरीब न कहला पाने वाली बदनसीबी पर सटीक बैठता है, बस वो सुनते जाइए..

No comments:

Post a Comment