Wednesday, 24 July 2013

अफगान महिला गवर्नर ने पहली बार जीता मैग्सेसे पुरस्कार

Image Loadingअफगानिस्तान की पहली और एकमात्र महिला गवर्नर तथा म्यामां में काचीन अल्पसंख्यक समुदाय की मानवाधिकार कार्यकर्ता इस साल मैग्सेसे पुरस्कार जीतने वालों की सूची में शामिल हैं।
    
अफगानिस्तान के बामयान प्रांत में भेदभाव और गरीबी के बा वजूद शिक्षा और महिला अधिकारियों के पक्ष में आवाज उठाने और स्थानीय सरकार के क्रियाकलापों में मदद करने के लिए हबीबा सराबी को सम्मानित किया गया।
    
म्यामां की लाहपाइ सेंग रॉ सैन्य संघर्ष के कारण विस्थापित समुदायों के पुनर्वास में मदद करती हैं। बेहतर समाज बनाने में योगदान के लिए आज तीन लोगों और दो संगठनों के लिए रैमन मैग्सेसे पुरस्कार की घोषणा की गई।

No comments:

Post a Comment