Amit mishra on india |
वूसिमूजी सिबांडा तीन चौकों की मदद से 34 रन बना कर अमित मिश्रा की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए। सिकंदर रजा तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शॉन विलियम्स अभी कीज़ पर उतरे हैं। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है। नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को चैम्पियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज दौरे के बाद आराम दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। भारत ने इससे पहले जून 2010 में जिम्बाब्वे दौरा किया था और त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा लिया था लेकिन वह फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। सुरेश रैना के नेतृत्व में खेल रहे भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के हाथों दोनों मैचों में हार मिली थी।
No comments:
Post a Comment