मिलन लूथरिया की 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' को प्रोत्साहन की जबरदस्त डोज मिल गई है. मिलन के इस रोमांटिक ड्रामा पर गॉडफादर अल पचिनो की नजर पड़ी है. पचिनो फिल्म का ट्रेलर और अक्षय का अंदाज देखकर उनके कायल हो गए हैं. पचिनो और उनके बिजनेस एसोसिएट बैरी नाविदी के बीच बातचीत में उन्होंने 'वंस अपॉन अ टाइम...' का जिक्र किया. उन्हें फिल्म का ट्रेलर देखकर मजा आ गया और उन्हें गॉडफादर के अपने दिन याद हो आए. पचिनो कहते हैं, 'मेरे दोस्त बैरी नाविदी ने मुझे अक्षय कुमार की भारतीय फिल्म का प्रोमो दिखाया. इसने गॉडफादर के मेरे दिनों की यादें ताजा कर दीं.'
इस पर अक्षय का कहना है, 'तारीफ हमेशा ही मायने रखती है, फिर चाहे किसी बड़े सितारे की ओर से हो या फिर आम दर्शक के मुंह से. अगर यह शब्द दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गैंगस्टर अल पचिनो की ओर से हों तो क्या कहने. उनके फिल्म के प्रोमो देखने की बात सुनकर मेरे रौंगटे खड़े हो जाते हैं. न सिर्फ बतौर ऐक्टर बल्कि पचिनो के फैन होने की वजह से मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है. उम्मीद करता हूं कि इस प्रोमो की तरह उन्हें यह फिल्म भी पसंद आए.'
फिल्म के डायरेक्टर लूथिरया कहते हैं, 'मेरे चेहरे से मुस्कान जाने का नाम ही नहीं ले रही है, आप जानते हैं क्यों. मेरे केबिन में सिर्फ एक ही पोस्टर है और वह गैंगस्टर्स के इस गॉड का. ऑल टाइम लेजेंड और मेरे पसंदीदा. शुक्रिया.' 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.
No comments:
Post a Comment