Thursday, 25 July 2013

1,000 युवाओं को जोड़िए और मोदी से मिलिए...

Image Loadingभारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को जोड़ने के लिए एक अनूठी पहल की है और कहा है कि एक हजार युवाओं को पार्टी से जोड़ने वाले युवा की मुलाकात गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराई जाएगी।
     
भाजपा के प्रदेश मंत्री और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी दयाशंकर सिंह ने आज कहा कि मोर्चे के उस युवा को नरेंन्द्र मोदी के साथ मिलने और चाय पीने का मौका मिलेगा, जो एक हजार युवाओं को युवा मोर्चा का सदस्य बनाएगा। सिंह ने कहा कि इसके साथ ही पांच सौ सदस्य बनाने वाले युवक को मोर्चे के अध्यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर से मिलने का मौका मिलेगा।
     
उन्होंने कहा कि युवा मोर्चे से अधिक से अधिक युवकों को जोड़ने के लिए यह योजना लागू की गई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र में सरकार बनानेके लिए पार्टी ने एक बूथ बीस यूथ की योजना बनाई है इस योजना के तहत हर मतदान केन्द्र पर कम से कम बीस युवाओं की टोली रहेगी और पार्टी के पक्ष में निष्पक्ष मतदान कराएगी।

No comments:

Post a Comment