बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म निर्माता भूषण कुमार फिल्म 'आशिकी' और 'भूतनाथ' का विशेष
विक्रय अधिकार खरीदने का मन बना रहे हैं. साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि 'आशिकी' फिल्म की तीसरी और चौथी सीक्वल भी बनाई जा सकती है.
खबरों के मुताबिक भूषण कुमार रोमांटिक फिल्म 'आशिकी', जिसकी सीक्वल 'आशिकी 2' हाल में हिट हुई है; भूतों पर आधारित कॉमेडी फिल्म 'भूतनाथ' तथा थ्रीडी हॉरर फिल्म 'क्रियेचर' का विशेष विक्रय अधिकार खरीदेंगे. थ्रीडी हॉरर फिल्म 'क्रियेचर' अभी तक रिलीज नहीं हुई है.
भूषण कुमार ने बताया कि प्रेम कहानियों का कभी अंत नहीं होता है. इसलिए 'आशिकी' फिल्म की तीसरी और चौथी सीक्वल भी बनाई जा सकती है. हम इन फिल्मों को एक ब्रांड की तरह बना दर्शकों के पास तब तक तक ले जाएंगे जब तक वे इसे देखना पसंद करेंगे.
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'आशिकी 2' के 100 करोड़ का कारोबार करने पर भूषण कुमार ने कहा कि हम इस फिल्म का अगला सीक्वल 'आशिकी 3' बनाने की सोंच रहे हैं. बॉलीवुड में फिर से रोमांस का दौर लौटने पर हमें बेहद खुशी होगी. 'आशिकी 2' फिल्म के सह-निर्माता विशेष फिल्मस और भूषण कुमार हैं.
उन्होंने कहा यदि 'भूतनाथ 2' और 'क्रियेचर' को दर्शकों ने पसंद किया तो हम इसका अगला सीक्वल बनाने पर भी विचार करेंगे. विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 'क्रियेचर' हॉलीवुड के 'जूरासिक पार्क' से प्रेरित है और इस फिल्म में मुख्य भूमिका विपाशा बसु ने निभाई है.
हॉलीवुड की तर्ज पर ही वरिष्ठ फिल्मकार महेश भट्ट ने फिल्म 'मर्डर' और 'राज' का विशेष विक्रय अधिकार लिया हुआ है.
खबरों के मुताबिक भूषण कुमार रोमांटिक फिल्म 'आशिकी', जिसकी सीक्वल 'आशिकी 2' हाल में हिट हुई है; भूतों पर आधारित कॉमेडी फिल्म 'भूतनाथ' तथा थ्रीडी हॉरर फिल्म 'क्रियेचर' का विशेष विक्रय अधिकार खरीदेंगे. थ्रीडी हॉरर फिल्म 'क्रियेचर' अभी तक रिलीज नहीं हुई है.
भूषण कुमार ने बताया कि प्रेम कहानियों का कभी अंत नहीं होता है. इसलिए 'आशिकी' फिल्म की तीसरी और चौथी सीक्वल भी बनाई जा सकती है. हम इन फिल्मों को एक ब्रांड की तरह बना दर्शकों के पास तब तक तक ले जाएंगे जब तक वे इसे देखना पसंद करेंगे.
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'आशिकी 2' के 100 करोड़ का कारोबार करने पर भूषण कुमार ने कहा कि हम इस फिल्म का अगला सीक्वल 'आशिकी 3' बनाने की सोंच रहे हैं. बॉलीवुड में फिर से रोमांस का दौर लौटने पर हमें बेहद खुशी होगी. 'आशिकी 2' फिल्म के सह-निर्माता विशेष फिल्मस और भूषण कुमार हैं.
उन्होंने कहा यदि 'भूतनाथ 2' और 'क्रियेचर' को दर्शकों ने पसंद किया तो हम इसका अगला सीक्वल बनाने पर भी विचार करेंगे. विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 'क्रियेचर' हॉलीवुड के 'जूरासिक पार्क' से प्रेरित है और इस फिल्म में मुख्य भूमिका विपाशा बसु ने निभाई है.
हॉलीवुड की तर्ज पर ही वरिष्ठ फिल्मकार महेश भट्ट ने फिल्म 'मर्डर' और 'राज' का विशेष विक्रय अधिकार लिया हुआ है.
No comments:
Post a Comment