Wednesday, 24 July 2013

'बेशर्म' का पहला ट्रेलर अनाथालय में होगा लॉन्च

Image Loadingबॉलीवुड के फिल्मकार अपनी फिल्मों के ट्रेलर को जहां शानदार होटलो या मल्टीप्लेकस में लॉन्च करते हैं वहीं अभिनव कश्यप अपनी आने वाली फिल्म 'बेशर्म' का पहला ट्रेल र एक अनाथालय में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
       
अभिनव कश्यप अपनी आने वाली फिल्म 'बेशर्म' का पहला ट्रेलर एक अनाथालय में अगले सप्ताह लॉन्च करने जा रहे है जहां सबसे पहले बच्चे इस ट्रेलर को देख सकेगें। बताया जाता है कि 'बेशर्म' में रणबीर कपूर एक अनाथ युवक पेप्सी का किरदार निभा रहे हैं जो चोर बन जाता है। संभवत: इस फिल्म की स्टोरी लाइन को देखते हुए फिल्मकारों ने इस फिल्म के ट्रेलर को अनाथालाय में लॉन्च करने की योजना बनायी है।
       
उल्लेखनीय है कि अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'बेशर्म' में रणबीर कपूर के अलावा पल्लवी शारदा की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में रणबीर के माता-पिता नीतू सिंह और ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगें। यह फिल्म 3 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

No comments:

Post a Comment