Wednesday, 24 July 2013

अब मोदी पर फायर 'शॉटगन', भाजपा कर सकती है कार्रवाई

Image Loadingआगामी लोकसभा चुनावों की कमान नरेन्द्र मोदी के सुपुर्द किए जाने के बावजूद वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी की पतवार सौंपे जाने की शत्रुघ्न सिन्हा की जोरदार वकालत पर भाजपा ने उनके खिलाफ कार्रवाई किए जा सकने का संकेत दिया है।
   
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमने शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सुना। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। लौटने पर वह शत्रुघ्न के बयान पर संज्ञान लेंगे।
   
यह पूछे जाने पर कि इसका मतलब शत्रुघ्न के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है, उन्होंने कहा कि मैं इससे ज्यादा कुछ कहने को अधिकृत नहीं हूं। शत्रुघ्न ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में अगर मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने का फैसला होता है, तो बढ़िया है। लेकिन हमारा नजरिया यह है कि आडवाणी साहब को मामलों के शीर्ष पर होना चाहिए।
   
अभिनेता और नेता शत्रुघ्न ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं, संसदीय बोर्ड की ओर से जिसे भी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी देने का निर्णय हो, वह अवश्य ही आडवाणी के आर्शीवाद से हो। इस सवाल पर कि क्या आडवाणी को प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनेता के रूप में उनसे बेहतर व्यक्ति कोई हो नहीं सकता।
सिन्हा ने मंगलवार को खुले आम बागी तेवर अपनाते हुए यह भी कहा कि उन्हें अपना दुख नहीं है, लेकिन पार्टी में जिस तरह से वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है, वह उससे बहुत अधिक आहत हैं। उन्होंने पार्टी को आगाह किया है कि जिस तरह से मोदी के नाम का गुणगान किया जा रहा है कहीं ऐसा न हो कि हासिल करने से पहले ही मंजिल दूर हो जाये।
 
भाजपा नेता ने कहा है कि मोदी उनके मित्र हैं, सहयोगी है, लोकप्रिय नेता हैं और उन्हें पसंद भी हैं। लेकिन जहां तक प्रधानमंत्री पद की बात है, आडवाणी सबसे कद्दावर, अनुभवी, स्पष्टवक्‍ता और ऐसे नेता हैं जिन्होंने पार्टी को खडा़ किया है। उनमें एक विजन है और वह सबको साथ लेकर चलने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार आडवाणी के सहयोग और आर्शीवाद से ही होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment