Sunday, 28 July 2013

मिश्रा को चार विकेट, जिंबाब्वे 183 रन पर ढेर

Image Loadingअमित मिश्री और मोहम्मद शमी की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां जिंबाब्वे को 183 रन पर ढेर कर दिया।
मिश्रा ने 47 रन देकर चार जबकि शमी ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे जिंबाब्वे की टीम 46 ओवर में सिमट गई। जिंबाब्वे की ओर से शॉन विलियम्स ने सर्वा धिक 45 जबकि हैमिल्टन मसाकाडज़ा ने 38 रन बनाए। निचले क्रम में तेंडाई चतारा ने 23 रन की पारी खेलकर टीम को कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर टॉस जीतकर विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और उनके गेंदबाजों ने पहली सात गेंद में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों वुसी सिबांडा (00) और सिकंदर रजा (01) को पवेलियन भेज दिया। सिबांडा मैच की तीसरी गेंद पर ही गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आर विनय कुमार का शिकार बने। उन्होंने कवर में शिखर धवन को आसान कैच थमाया। रजा अगले ओवर में शमी की ऑफ साइड से बाहर की ओर मूव होती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पारी के अपने चार में से पहला कैच लपका। इस समय जिंबाब्वे का स्कोर दो विकेट पर दो रन था। मसाकाडज़ा और कप्तान ब्रैंडन टेलर (23) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। दोनों ने 12वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। कोहली ने 13वें ओवर में रविंद्र जडेजा को गेंद थमाई। मसाकाडज़ा ने बायें हाथ के इस स्पिनर गेंद पर करारा शॉट खेला लेकिन कोहली ने शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर मुश्किल कैच छोड़ दिया। मसाकाडज़ा ने इसके बाद जडेजा पर दो चौके मारे। जयदेव उनादकट ने टेलर को मिड ऑफ पर शमी के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे। सीरीज़ में अब तक जिंबाब्वे के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने मिश्रा 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये और उन्होंने लगातार गेंदों पर मसाकाडज़ा और मैल्कम वॉलेर (000 को पवेलियन भेज दिया। मसाकाडज़ा ने मिश्रा की शॉर्ट गेंद को बैकफुट पर कट करने की कोशिश में कार्तिक को कैच थमाया जबकि वॉलेर सीधी गेंद पर
चूक्कर पगबाधा आउट हुए। मसाकाडज़ा ने 53 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके जड़े। जडेजा ने इसके बाद एल्टन चिगुंबुरा (03) को पगबाधा आउट करके जिंबाब्वे का स्कोर छह विकेट पर 89 रन कर दिया। विलियम्स और प्रॉस्पर उत्सेया (38 गेंद में 10 रन) ने 10 ओवर से अधिक समय तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। विलियम्स ने जडेजा पर छक्का जबकि मिश्रा पर चौका लगाया। समी ने इसके बाद गेंदबाजी आक्रमण में वापसी करते हुए उत्सेया को कार्तिक के हाथों कैच कराके सातवें विकेट की 36 रन की साझेदारी का अंत किया। विलियम्स भी गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए। उन्होंने समी ही गेंद को स्क्वायर लेग पर खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े। विलियम्स क्रीज पर लौटते इससे पहले ही जडेजा के सटीक थ्रो पर कार्तिक ने उनके स्टंप उखाड़ दिए। उन्होंने 53 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा। ब्रायन विटोरी (17) और चतारा ने इसके बाद पॉवरप्ले के पांच ओवर में 23 रन जोड़े। विटोरी ने मिश्रा जबकि चतारा ने विनयकुमार पर छक्का जड़ा। दोनों ने 7.3 ओवर में 34 रन की साझेदारी की। मिश्रा ने विटोरी को कार्तिक के हाथों कैच कराने के बाद चतारा को बोल्ड करके जिंबाब्वे की पारी का अंत किया।

No comments:

Post a Comment