Monday, 29 July 2013

KRK: फ्लॉप नहीं, वॉशआउट...

kamal-khan'.jpg
कमाल खान
अमीषा पटेल जी 'देसी मैजिक' नाम से एक फिल्म प्रड्यूस कर रही हैं और इसमें हीरो जायेद खान होंगे। मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि ये फिल्म फ्लॉप नहीं बल्कि टोटली वॉशआउट होगी।
29 जुलाई 2013


वाहियात, घटिया, सुपर फ्लॉप 9 फिल्में आगामी शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं। मगर,मैं इनमें से किसी का भी रिव्यू नहीं करूंगा क्योंकि मैं बॉलिवुड का नंबर 1 क्रिटिक हूं। 28 जुलाई 2013

कांग्रेस के नेता गलत नहीं कह रहे हैं कि 5 और 12 रुपए में खाना मिल सकता है। असल में वे खयाली पुलाव की बात कर रहे हैं।
27 जुलाई 2013

रणबीर कपूर ने एक ब्लॉकबस्टर #YJHD क्या दी कि खान हीरोज का साम्राज्य हिल गया, इसलिए अब उससे निपटने के लिए सभी खान साथ आ रहे हैं। (शाहरुख-सलमान के गले लगने की खबर पर)
22 जुलाई 2013


मुझे महेश भट्ट साहब, अमित जी, अभिषेक, रितेश देशमुख, संजय गुप्ता, कुमार मंगत और अजय देवगन जैसे कुछ लोग बहुत अच्छे लगते हैं। इसलिए ये लोग मुझे कभी भी गालियां दे सकते हैं।
20 जुलाई, 2013


26 जुलाई को मुंबई में आई बाढ़ कई लोगों का जीवन तबाह कर गई। फिर 26 जुलाई को सैलाब आने वाला है। फिल्मों का यह सैलाब कई डायरेक्टर्स/ऐक्टर्स/प्रड्यूसर्स को तबाह कर देगा।
16 जुलाई, 2013


इरफान खान ने अपने इंटरव्यू में साफ-साफ कहा है कि फिल्म 'डीडे'का डाऊद या अंडरवर्ल्ड से कुछ लेना-देना नहीं है। ऐसे प्रोमो तो बस लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए हैं। 13 जुलाई 2013

एक बेवकूफ से आप पहली दफा सुना कि जिनकी इंगलिश अच्छी नहीं होती उनको अक्ल नहीं होती और उनकी ओपीनियन भी नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है यह मूर्ख भूल गया है कि 90 फीसदी नेताओं की इंगलिश बहुत अच्छी नहीं है, फिर भी वे अपनी ओपीनियन से ही देश को चला रहे हैं। 11 जुलाई 2013

सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए धमाकों के तीन दिन बाद भी नहीं जानती कि बोधगया धमाकों के पीछे कौन जिम्मेदार है लेकिन मीडिया को धमाकों के समय से ही इसकी जानकारी थी।
10 जुलाई, 2013

अमित शाह, जिन्हें उनकी ही सरकार ने उनके अपने ही राज्य गुजरात में जेल में लंबे समय के लिए डाल दिया था, आज भगवान से मोदी के लिए राजपाट और कांग्रेस के लिए वनवास मांग रहे हैं।
06 जुलाई, 2013

सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर तो मुंबई में हुए हैं। फिर सीबीआई उनकी जांच क्यों नहीं कर रही है? सिर्फ इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार है। बहुत गलत बात है।
5 जुलाई, 2013

शैतान ट्विटर पर हिट थी पर थिएटर्स में फ्लॉप हो गई। गैंग्स ऑफ वासेपुर ट्विटर पर हिट हुई पर थिएटर्स में फ्लॉप। विक्रम मल्होत्रा की नौकरी तक चली गई।
2 जुलाई, 2013

बेशक, सबको एक न एक दिन मरना ही है। सवाल सिर्फ यह है कि कौन अपनी जिंदगी से कितना संतुष्ट होकर जा रहा है।
30 जून, 2013

क्या मैं सचमुच बुड्ढा हो गया हूं कि ट्विटर पर बूढ़ी महिलाएं मुझे लाइन मार रही हैं? प्लीज मुझे सच बताओ।
28 जून 2013

टीवी पर दिखाए जाने वाले इंटरव्यू क्या झूठे हैं? एक 65 साल की महिला को यह कैसे पता कि वह 2.5 किलोमीटर ऊपर गई फिर 3.5 किलोमीटर नीचे आई और फिर 4 किलोमीटर आगे गई।
25 जून, 2013


धोनी लोगों को अपनी आलोचना का मौका कभी नहीं देंगे। वह अगला वर्ल्ड कप जीतें या हारे, वर्ल्ड कप के तुरंत बाद क्रिकेट छोड़ देंगे।
24 जून 2013

कुछ प्राइवेट हेलिकॉप्टर कंपनियां लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन कितने दुख की बात है कि हमारी सेना ने उन्हें फ़्यूल देने से मना कर दिया। यह क्राइम है।
22 जून, 2013

आप लोग मेरी बात का यकीन करें या नहीं लेकिन मैं हर रोज एक घंटा, वाकई, काफी मेहनत से काम करता हूं। मैं इससे ज्यादा काम नहीं कर सकता क्योंकि मैं न तो गधा हूं और न ही दो कौड़ी का आदमी।
19 जून, 2013

बॉलिवुड में लक सबसे जरूरी है, नहीं तो भट्ट साहब की फिल्में तो सोहा, नेहा, आफताब और शेखर सुमन के बेटे ने भी की हैं।
16 जून, 2013


आप अगर सी ग्रेड की फिल्में बना कर उसे न्यूज चैनलों पर प्रमोट करते हैं, तो यह साबित करता है कि आप सबसे बड़े बेवकूफ हैं। आप सिर्फ अपना पैसा बर्बाद कर रहे हैं।
12 जून, 2013


सूरज पंचोली के साथ रहने के दौरान जिया दो बार प्रेगनेंट हुईं। इसलिए मुझे लगता है कि सूरज गलत नहीं है बल्कि वह गलत थीं। वह ऐसे इंसान के साथ क्यों थी?
10 जून, 2013

आडवाणी जी! बीजेपी के लिए आपने रथ यात्रा निकाली, भूख हड़ताल की, बाबरी मस्जिद गिरा दी, लेकिन मिला क्या? सर, इज्जत से रिटायरमेंट ले लो।
8 जून, 2013


टीम मोदीजी और टीम आडवाणीजी के बीच टी20 मैच होना चाहिए। जो भी जीते वह बीजेपी का पीएम प्रत्याशी बन जाए।
7 जून 2013

ये जवानी है दीवानी ने एक वीक में 107 करोड़ की कमाई की है मतलब सलमान और SRK के लिए जबरदस्ती की टेंशन हो गई। अब दोनों को रोज एक बॉटल की जगह दो बॉटल पीनी पड़ेगी।
07 जून 2013

अगर श्रीनिवासन बिना कुछ किए बीसीसीआई अध्यक्ष बने रह सकते हैं तो मैं भी बिना कोई फिल्म किए सुपरस्टार बना रह सकता हूं। 2 जून 2013

हीरोइनों की नई रेटिंग- 1. दीपिका 2. कटरीना 3. प्रियंका 4. जैकलीन 5. करीना 6. सोनाक्षी 7. श्रद्धा कपूर+आलिया+परी+नेहा शर्मा
01 जून 2013

अगर आप चापलूसी, चमचागिरी, मक्कारी, झूठ, फरेब और मस्का पॉलिश की हद देखना चाहते हैं तो बॉलिबुड सबसे सही जगह है।
31 मई, 2013


भारत सरकार एक आदमी (श्रीनिवासन) को उसके पद से नहीं हटा पा रही है इससे आप सरकार और लॉ एंड ऑर्डर की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं।
30 मई 2013

मेरे सूत्रों के हिसाब से अब कोई बड़ा क्रिकेटर या ऐक्टर नहीं पकड़ा जाएगा। मोटा माल बंट चुका है। इंडियन लॉ एंड ऑर्डर की जय हो।
28 मई 2013

इश्क इन पेरिस ने तीन दिन में 1.20 करोड़ कमाए हैं। हाहाहाहाहाहा... गजब का वॉशआउट है। क्यों कोई हिरोइन अपना बुढ़ापा स्वीकार नहीं करती? ओह गॉड!
27 मई 2013

नक्सलवादियों और आतंकवादियों को लेकर मैं थोड़ा कन्फ्यूज हूं। आखिर दोनों बेकसूरों की हत्या कर रहे हैं। या, यह केवल हिंदू और मुस्लिम का मामला है।
26 मई 2013

अगर बीसीसीआई सरकारी संस्था बन जाए तो सबसे ज्यादा खुश अपने सचिन भाई होंगे। फिर वह 65 साल की उम्र में रिटायर हो सकेंगे।
- 25 मई, 2013


घर का भेदी लंका ढाए। श्रीनिवासन के बेटे अश्विन ने अपने पिता पर ही फिक्सिंग और कई दूसरे आरोप लगाए हैं। अश्विन जी बेटा हो तो आप जैसा।
24 मई, 2013

साक्षी धोनी का यह कहना कि वह विंदू दारा सिंह को नहीं जानती हैं यह साबित करता है कि वह सबसे बड़ी झूठी हैं। साक्षी जिस तरह विंदू के साथ मैच एंज्वॉय कर रही थीं वह साबित करता है कि वह विंदू को बहुत अच्छी तरह जानती हैं।
22 मई, 2013

औरंगजेब का वीकेंड कलेक्शन 11 करोड़ है। जैसा मेरा अंदाजा था यह पूरी तरह वॉशआउट हो गई। अब बोलो। अगर मैंने कहा कि अर्जुन स्टार नहीं बन सकता तो यार वह नहीं बन सकता।
20 मई, 2013

भारत में सबसे बड़ी धोखाधड़ी बीसीसीआई कर रही है, जो एक प्राइवेट संस्था होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम को सिलेक्ट करती है और उस पर नियंत्रण करती है। क्यों बीसीसीआई सरकार के अंडर में नहीं है?
19 मई, 2013


महान ललित मोदी ने कहा है कि भारत में सट्टा वैध होना चाहिए। सही कह रहे हैं सर, सट्टा, पॉर्न, जुआ सब कुछ वैध होना चाहिए। शर्म करो मेरे भाई
17 मई 2013



सहवाग ने कैच छोड़ दिया। मगर, ठीक है। उन्हें फिक्स होने का हक है क्योंकि उनका करियर खत्म हो चुका है। इसलिए उन्हें और कोई आमदनी नहीं है। 16 मई 2013

रित्विक की सबसे बड़ी हिट 'अग्निपथ' ने 120 करोड़ कमाए और शाहरुख की फ्लॉप 'रावन' ने 120 करोड़ कमाए। यही फर्क है शाहरुख में और दूसरों में।15 मई 2013

अगर हर स्टार की औलाद स्टार बनने के लिए बाध्य होती तो मिथुन, शञु, राज बब्बर और राजकुमार के बेटे स्टार बन सकते थे। टैलेंट जरूरी होता है।
15 मई 2013

विक्रम भट्ट कहते हैं कि वह कटरीना और करीना के बजाय बिपाशा को प्राथमिकता देंगे। सर जी, कैट और बेबो अपना करियर बर्बाद नहीं करना चाहतीं, इसलिए उन्हें आपकी फिल्में नहीं चाहिए।

14 मई, 2013


लो जी अब सोनाक्षी सिन्हा और कंगना राणावत सलमान खान के लिए लड़ रही हैं। अरे बाबा वह आप दोनों में से किसी को फिल्म नहीं देने वाला, तो फिर लड़ना क्यों?
13 मई 2013
सुबह बीजेपी नेता कहते हैं कि सीबीआई सरकार के साए में काम कर रही है। और, शाम को कह रहे हैं कि सीबीआई को जांच करनी चाहिए। क्या मजाक कर रहे हैं नेता?
12 मई, 2013

ममता जी, आपके पूरे देश में घूमने से कांग्रेस की सरकार नहीं बदलेगी क्योंकि बंगाल के बाहर आपको दीदी नहीं ममता फफूंदी समझते हैं।
9 मई 2013


सेफ्टी के टिप्स। किसी शख्स को अगर आप अच्छी तरह जानते नहीं हैं तो उससे एक ही जगह पर दूसरी बार न मिलें। कभी किसी लड़की से उसकी कही जगह पर जाकर न मिलें। मैं तो बगैर गन लिए और बगैर अपनी जेब में कम से कम 10 बुलेट रखे कभी कॉफी पीने भी नहीं जाता। और लड़की से मिलने तो मैं स्वर्ग भी न जाऊं।
9 मई 2013
मैं भी चाहता हूं कि बंसल इस्तीफा दे दें लेकिन क्या नया मंत्री हलवा खाने आएगा? बिल्कुल नहीं। उनकी जगह लेने वाला मंत्री भी उन्हीं की तरह भ्रष्टाचार करेगा।
7 मई 2013


इसमें कौन-सी नई बात है कि पवन बंसल पांच साल में अरबपति बन गए। सभी पॉलिटिशंस की यही कहानी है। एक दफा कुर्सी मिली और जिंदगी सफल।
6 मई, 2013
आज मैंने अपने आप से वादा किया है कि मैं कभी किसी प्रड्यूसर/डायरेक्टर के आमंत्रण पर कोई फिल्म नहीं देखूंगा, वरना मुझे अच्छा रिव्यू देना होगा।
4 मई 2013
मैं फिर कहता हूं कि अगर आप भारतीय सरबजीत और चमेल के लिए वाकई कुछ करना चाहते हैं तो सभी पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को तुरंत देश से निकाल देना चाहिए।
3 मई, 2013

यार ये सनी लियोन मुझे ऐसे क्यों घूर रही है? मेरी इज्जत को खतरा है। (तस्वीर देखने के लिए यहां क्लिक करें।)
2 मई 2013
मेरी ऑल टाइम फेवरिट मूवी 'कयामत से कयामत तक' और आमिर की बॉलिवुड में सिल्वर जुबली पर आमिर खान को बधाई। इस फिल्म को मैंने 20 से ज्यादा बार देखा होगा। 30 अप्रैल 2013

भले ही यंग सुपर स्टार्स कोक को एंडोर्स करते हों, सच यह है कि पेप्सी और कोक वैसा ही है जैसा गटर का पानी।
28 अप्रैल 2013
इन दिनों हमारे आसपास कई दिल दहला देने वाली घटनाएं हो रही हैं जिनके बारे में सुनकर रूह कांप जाती है। कोई इंसान कैसे 14 साल के व्यक्ति को 6 बार गोली मार सकता है।
28 अप्रैल, 2013
ग्रेट तेंडुलकर साहब तो 23 पर ही गए। हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा... गेल सिर्फ एक ओवर में 23 रन बना देगा।
27 अप्रैल 2013

kamal-khan'.jpgये दो कौड़ी के लोग एक ही समय में कितनी समस्याएं झेल रहे हैं? अपनी रोज़ी-रोटी की समस्या। पड़ोसी की कार की समस्या, दूसरों की अंग्रेजी की समस्या...इत्यादि। इत्यादि।
26 अप्रैल, 2013


आज लड़कियां भी दीपिका पाडुकोण को हग और किस करना चाहती हैं। मतलब यह कि अब वह बेशक बॉलिवुड की नंबर 1 ऐक्ट्रेस हैं।
25
अप्रैल 2013

बड़ी अजीब है दास्तान इस मोहब्बत की... कोई किसी को टूटकर चाहता है, और कोई किसी को चाहकर टूट जाता है।
25 अप्रैल, 2013

मुलायम सिंह, अमर सिंह और सहारा श्री...! इन 3 लोगों पर 'कुछ भी हो सकता है' टाइटल से किसी को फिल्म बनानी चाहिए कि कैसे ये लोग जीरो से हीरो बने।
24 अप्रैल, 2013

ये दो कौड़ी के गरीब लोग राजनेताओं की ट्रिक्स नहीं समझ पाते क्योंकि पॉलिटिक्स वहीं से शुरू होती है जहां दो कौड़ी के लोगों की सोच खत्म होती है।
22 अप्रैल, 2013

मैं 100 % श्योर हूं। किंग्स इलेवन पंजाब टीम क्रिकेट नहीं खेल रही है बस मजाक कर रही है।
19 अप्रैल 2013

मैंने कई बार कहा है और फिर कहना चाहता हूं कि केआरके को चैलेंज मत करना क्योंकि केआरके इंडिया का नंबर वन क्रिटिक और फिल्म बिजनस ऐनालिस्ट है।
15 अप्रैल, 2013


सर्वे बताते हैं कि पोलर्ड के मुकाबले युवराज पानी कम चाय है। इंडियन जनता किसी को भी 0 बना देती है। युवी, इज्जत के साथ रिटायर हो जा भाई।
13 अप्रैल 2013

गंभीर सहवाग का आदमी है और कोहली धोनी का और दोनों मैदान पर लड़ रहे हैं यह दिखाने को कि दोनों खेमे एक-दूसरे से कितनी नफरत करते हैं।
11 अप्रैल 2013


बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं काम कब करता हूं, मैं तो 24 घंटे ट्विटर पर रहता हूं? उन्हें मेरा जवाब है कि मुझे काम करने की क्या जरूरत है? क्या मैं दो कौड़ी के लोगों में हूं जिन्हें जिंदगी बसर करने के लिए काम करने की जरूरत पड़ती है?
10 अप्रैल 2013


सुप्रीम कोर्ट पर क्यों दोष मढ़ना जबकि संजय दत्त खुद यह कहते हैं कि नायक नहीं, खलनायक हूं मैं।वैसेसंजू नेता बनसकते हैं जो बात-बात परअपनी स्टेटमेंट बदल देतेहैं।
09 अप्रैल 2013

अगर कोई लड़की किसी के साथ एंगेज्ड है और फिर भी उसके बॉयफ्रेंड्स हैं, तो मतलब कि वह शादी के बाद भी यही जारी रहेगा और किसी दिन वह अपने पति को धोखा दे देगी।
​7 अप्रैल 2013

भारत में इन दिनों 3 बड़े सवालों पर बात हो रही है। 1. सलमान किससे शादी करेंगे? 2. KRK और राहुल गांधी से कौन शादी करेगा? 3. क्या अगले पीएम मोदी होंगे?
6 अप्रैल 2013

आपको नींद कैसे आ सकती है अगर आप अपने गरीब स्टाफ को सैलरी नहीं दे सकते और राजा की तरह जिंदगी बिता रहे हों, दूसरों के पैसों के बल पर ऐयाशी कर रहे हों?

5 अप्रैल 2013

अगर 33 साल की सनी लियोन लड़की हैं तो आलिया भट्ट निश्चित रूप से एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं।
2 अप्रैल 2013


साजिद खान ने हिम्मतवाला उतनी ही 'गंभीरता' से बनाई है जितनी गंभीरता से जैकलिन उन्हें प्यार करती हैं।
31 मार्च 2013



कृपया ध्यान दें, मैं बॉलिवुड की दाई अम्मा हूं। सो, दाई से पेट छुपाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
30 मार्च 2013

जिंदगी में दुश्मन न हों तो जिंदगी को जीने का मजा ही नहीं।

28 मार्च 2013

संजू ने सच्चे मर्द की तरह कहा कि वह माफी या दया मांगने नहीं जा रहे हैं। वह एक मर्द की तरह कोर्ट के आदेश का सम्मान करने के लिए सरेंडर करेंगे।
28 मार्च 2013


हमारी अदालतों को क्या हो गया है, उन्हें रेस 2 में सेक्सी कपड़ों पर ऐतराज है लेकिन सनी लियोन की पॉर्न फिल्म पर कुछ नहीं कहा जाता।
27 मार्च, 2013


अब दो फ्लॉप पॉलिटिशन जया और अमर सिंह संजय दत्त का समर्थन कर रहे हैं। जिसका मतलब है कि बाकी सारे पॉलिटिशन खुद-ब-खुद संजू के खिलाफ हो जायेंगे।
26 मार्च

धोनी रिटायर होने से पहले इतने रेकॉर्ड बनाने वाला है कि अगले 25 साल तक कोई भी कैप्टन नहीं तोड़ पाएगा। वह बेस्ट कैप्टन है।
24 मार्च 2013

लोखंडवाला और ओशिवरा की हर कॉफी शॉप के हरेक टेबल पर लोग हर रोज 10 फिल्में बनाते और रिलीज कर देते हैं और वे सब की सब ब्लॉकबस्टर होती हैं। हा हा हा।
23 मार्च 2013


अगर हमेशा हाथ सिर्फ राजा से मिलाओगे तो आप सिर्फ प्रजा बन कर रह जाओगे। सो, राजा बनने के लिए प्रजा से हाथ मिलाना जरूरी है।
22 मार्च 2013


प्यार एक ऐसी अछूत बीमारी है जो एक बार किसी को छू जाए तो छूटे नहीं छूटती।
20 मार्च 2013



मैं 48 साल के बुड्ढे, तीन बीवियों के शौहर और 4 बच्चों के बाप आमिर भाईजान जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं।
14 मार्च 2013

फिल्म 'एक थी डायन' का नाम 'डायनें' होना चाहिए था, क्योंकि इस फिल्म में कई असली डायनें हैं।
12 मार्च 2013


अपने हेटर्स से मैं कहता हूं - अरे जो है नाम वाला वहीं तो बदनाम है। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
11 मार्च 2013

शाहरुख और आमिर खान ट्विटर से भाग गए, क्योंकि वे आलोचनाएं नहीं झेल सकते। वे बस तारीफें सुनना चाहते हैं। मतलब यह कि वे डुप्लिकेट खान हैं।
8 मार्च 2013


राहुल जी आप और सलमान खान कई युवकों के प्रेरणास्रोत हैं। इसलिए अगर आप शादी नहीं करने जा रहे हैं तो यह अच्छा फैसला है।
05 मार्च 2013


लोग सहवाग की चश्मा पहनकर खेलने के लिए आलोचना नहीं कर सकते। लोगों को सिलेक्टर्स की आलोचना करनी चाहिए जो युवाओं की जगह उन्हें चुन रहें है।
03 मार्च 2013


झुकते वो हैं जिनमें जान होती है। अकड़ना तो मुर्दों का काम होता है।
2 मार्च 2013

मैं यह साधारण सी बात जानता हूं कि अगर पाक आतंकवादी भारत में ब्लास्ट कर रहे हैं, तो पाक में अटैक कर वहां के सभी ट्रेनिंग कैप खत्म कर दो। हम किस चीज का इंतजार कर रहे हैं?

22 फरवरी 2013

लोगो, मेरा यकीन करो! हम यूपी वालों को पॉलिटिक्स सीखने की जरूरत नहीं पड़ती। पॉलिटिक्स हमारे खून में है, इसलिए यूपी के सभी लोग जन्म से ही पॉलिटिशन हैं।
21 फरवरी 2013


अगर दीपिका पादुकोण मेरी फिल्म फाइटर द स्टोरी ऑफ अ सिंगल गर्ल में काम करने को तैयार हों तो मैं उन्हें 10 करोड़ रुपये दूंगा। नैशनल अवॉर्ड पक्का।
19 फरवरी 2013


हो सकता है कि आप अपनी फील्ड में मास्टर हों, लेकिन सिर्फ पब्लिक ने ही आपको बड़ा डायरेक्टर/ऐक्टर बनाया है। इसलिए, यदि आप यह सोचते हैं कि 150 करोड़ लोग बेवकूफ हैं और केवल आप ही भगवान हैं तो आप मूर्ख हैं।
18 फरवरी 2013


हर कोई सस्ती डीज़ल कार इस्तेमाल करना चाहता है, इसलिए पल्यूशन तेजी से बढ़ रहा है और लोग मर रहे हैं। इसलिए सरकार को जल्दी से डीज़ल कारें बैन कर देनी चाहिए।
14 फरवरी 2013



एयर मार्शल त्यागी हेलिकॉप्टर डील में 350 करोड़ की घूस लेने के बाद खुशी-खुशी रिटायर हो गए। भारत में हर कोई सिर्फ पैसों के लिए सब कुछ करता है।
13 फरवरी 2013

साउथ इंडियन ऑडियंस साउथ की फिल्म में हिन्दी ऐक्टर्स को देखना पसंद नहीं करते, ठीक वैसे ही जैसे हिन्दी ऑडियंस हिन्दी फिल्म में साउथ के ऐक्टर्स को देखना पसंद नहीं करते।
13 फरवरी 2013

कश्मीर के लोगों के लिए कश्मीर तब तक स्वर्ग है, जब तक यह भारत का हिस्सा है, इसलिए उन्हें अपने इस स्वर्ग को बर्बाद करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्हें वहां शांति बनाए रखनी चाहिए।
12 फरवरी 2013


पूजा बेदी जी पूरी दुनिया को सिखा रही हैं कि शादी और रिश्तों को कामयाब कैसे बनाएं, जबकि खुद उनकी शादी और रिश्ते कबी कामयाब नहीं रहे। (तस्वीर देखने के लिए यहां क्लिक करें।)
11 फरवरी 2013

No comments:

Post a Comment