
राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि चूंकि ये 5728 लोग महीने भर से लापता हैं, इसलिये उन्हें हम स्थाई रूप से लापता मानकर उनके परिजनों को मुआवज़ा तो दे देंगे, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से उनको खोजने का अभियान जारी रखा जाएगा। जो भी हमारे पास फोटो है उसके आधार पर हम अस्पतालों और दूसरी जगहों में उन्हें खोजते रहेंगे, ताकि कोई भटक न गया हो। आंकड़ों के अनुसार इन लापता लोगों में उत्तर प्रदेश के 2098, मध्य प्रदेश के 1035 और उत्तराखण्ड के 924 लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का कहना है कि सरकार ही लोगों को हलफनामा बनाकर देगी और बड़ी सरल प्रक्रिया रखी गई है, ताकि लोगों को तत्काल मुआवज़ा मिल जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मृतक और लापता व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख और राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निधि से डेढ़ लाख रुपये दिए जाने हैं। विजय बहुगुणा ने कहा कि अगर किसी के परिजन लौट आते हैं तो उन्हें यह रकम वापस करनी पड़ेगी।
No comments:
Post a Comment