Sunday, 28 July 2013

पछता रही हैं सोनारिका भदौरिया

Image Loading‘लाइफ ओके’ चैनल के ‘देवों के देव महादेव’ में जब सोनारिका भदौरिया पार्वती का किरदार निभा रही थीं, तब वह खुद को पार्वती ही समझने लगी थीं। सूत्र बताते हैं कि उस वक्त वह सिर्फ सीरियल के निर्माता या निर्देशक व दूसरे कलाकारों को ही तंग नहीं करती थीं, बल्कि अपनी मां के साथ भी र्दुव्यव हार करती थीं। सीरियल से जुडे़ एक सूत्र का दावा है कि एक दिन सोनारिका ने गुस्से में अपना मेकअप बॉक्स अपनी मां के ऊपर ही फेंक दिया था। वास्तव में मॉडर्न पोशाक पहनने की शौकीन सोनारिका को वह कॉस्ट्यूम पहनने पसंद नहीं थे, जो  पार्वती के किरदार में उन्हें पहनने पड़ते थे। दूसरी बात, सीरियल ‘महादेव’ के निर्माता निखिल सिन्हा ने साफ तौर पर सोनारिका से कहा था कि वह किसी भी पार्टी में भड़कीली पोशाक पहन कर नहीं जाएंगी। इससे सीरियल की पार्वती की इमेज पर असर पड़ता है, पर जिद्दी सोनारिका ने किसी की नहीं सुनी। सूत्र बताते हैं कि एक अवॉर्ड समारोह में, जहां सीरियल ‘महादेव’ को पुरस्कृत किया जाना था, वहां भी सोनारिका भड़कीली पोशाक पहन कर गयी थीं, इसलिए सीरियल के निर्माता निखिल ने अवॉर्ड लेने के लिए दूसरे कलाकारों को मंच पर बुलाया था, मगर सोनारिका का नाम तक नहीं लिया था। इस अवॉर्ड समारोह के दूसरे दिन सोनारिका ने सेट पर ऐसा हंगामा मचाया कि निर्माता और चैनल को उसी वक्त सोनारिका की जगह पूजा बोस को पार्वती बनाने का निर्णय लेना पड़ा। अब सोनारिका के नजदीकी सूत्रों का दावा है कि वह अब अपने किए पर पछता रही हैं।

No comments:

Post a Comment