लोग कैटरीना के साथ मेरे रिश्तों को लेकर कई तरह की चर्चा कर रहे हैं, पर
मैं यही कहूंगा कि हम अच्छे दोस्त हैं। मैं फिलहाल सिंगल हूं और इस समय
सारा ध्यान अपने करियर को संवारने में लगा रहा हूं।
नई पीढ़ी के स्टार पुत्रों में से रणबीर कपूर ही एकमात्र ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बॉलीवु ड में जबरदस्त सफलता दर्ज करायी है। इसके अलावा वह नयी पीढ़ी के एकमात्र ऐसे सितारे भी हैं, जो फिल्मों में सबसे ज्यादा प्रयोग करते रहते हैं। उनकी दो माह पहले प्रदर्शित फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ लगभग दो सौ करोड़ का बिजनेस कर एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। इसी के साथ रणबीर कपूर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि उनके ऊपर अभी भी ‘स्टारपना’ हावी नहीं हुआ है। वह जब भी मिलते हैं, एक आम इंसान की तरह बडे़ ही अपनेपन से मिलते हैं। पेश हैं उनसे जुड़े कुछ सवालों के जवाब: लेखक व निर्देशक मुझे चुनते हैं
लोग कहते हैं कि मैं फिल्मों को लेकर बहुत प्रयोग करता हूं, पर सच यह है कि मैं खुद कभी फिल्में या किरदार नहीं चुनता, बल्कि लेखक व निर्देशक मेरे लिए खास तौर पर किरदार लिख रहे हैं। यह मेरी बहुत बड़ी उपलब्धि है। यदि मैं यह कहूं कि फिल्म की पटकथा और निर्देशक मुझे चुनते हैं तो कुछ भी गलत नहीं होगा। पर मैं हर फिल्म में काम करना स्वीकार करने से पहले पटकथा जरूर पढ़ता हूं। सफलता-असफलता से परे
फिल्म की सफलता के बाद भी मेरे अंदर कोई बदलाव नहीं आता। मैं वही रणबीर कपूर रहता हूं। मेरे पिता ने मुझे हर हाल में जमीन पर रहना सिखाया है। आखिरकार हम जमीन से जुड़े हुए लोग हैं। फिल्म की सफलता के साथ मेरे लाइफ स्टाइल में भी कोई बदलाव नहीं आता। हां, मॉर्केट प्राइज थोड़ा-सा बढ़ जाता है। रीमेक में काम करना पसंद नहीं
मुझे दूसरों पर प्रतिक्रिया देने का कोई हक नहीं है, पर मुझे रीमेक फिल्मों में काम करना पसंद नहीं है। मैं मौलिक किरदारों को निभाना चाहता हूं। दूसरों द्वारा निभाए गए सफल किरदारों को निभा कर मैं उनके जूतों पर अपने पैर रखने की कोशिश नहीं करता। मुझे सेल्समैनशिप वाला काम पसंद नहीं है, लेकिन बॉलीवुड में हर कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है, इसलिए मैं भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेता हूं। कैसोनोवा या लवर बॉय नहीं
कुछ लोग मुझे ‘कैसोनोवा’ कहते हैं तो कुछ मुझे ‘लवर बॉय’ कहते हैं, पर मैं अपने आपको इनमें से कुछ भी नहीं मानता। मैं इन सभी नामों से छुटकारा पाना चाहता हूं। मुझे उस वक्त बहुत अच्छा लगता है, जब लोग मेरे काम की चर्चा करते हैं, मेरी परफॉर्मेस की चर्चा करते हैं। मुझे अपनी परफॉर्मेस की बुराइयां सुनना भी पसंद है, पर मुझे रोमांस की अफवाहें हमेशा परेशान करती हैं। रणबीर: एक नजर जन्म तिथि: 28 सितंबर 1982
जन्म स्थान: मुंबई, महाराष्ट्र
अभिनय की शिक्षा: ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क
करियर: फिल्म ‘ब्लैक’ में संजय लीला भंसाली के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम किया
पहली फिल्म: सांवरिया
पसंदीदा भोजन: वड़ापाव व डोसा
पसंदीदा स्थान: न्यूयॉर्क
पसंदीदा कलाकार: अल पसीनो।
पसंदीदा फिल्में: श्री 420, लाइफ इज ब्यूटीफुल, 3 ईडियट्स, लव सेक्स और धोखा रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच एक अनोखा रिश्ता पनपता जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है, पर दोनों इस बात से इंकार करते हैं। दोनों अपने आपको महज दोस्त बताते हैं, जबकि हाल ही में मशहूर स्पैनिश आईलैंड इबीजा में दोनों को एक साथ गलबहियां करते देखा गया। उस वक्त कुछ लोगों ने फोटो भी खींचे। अब सूत्रों की मानें तो रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को एक बहुत महंगी हीरे की अंगूठी उपहार में दी है। इस उपहार के क्या मायने हैं, पता नहीं? सूत्रों का दावा है कि यह हीरे की अंगूठी दुबई में खरीदी गयी थी।
नई पीढ़ी के स्टार पुत्रों में से रणबीर कपूर ही एकमात्र ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बॉलीवु ड में जबरदस्त सफलता दर्ज करायी है। इसके अलावा वह नयी पीढ़ी के एकमात्र ऐसे सितारे भी हैं, जो फिल्मों में सबसे ज्यादा प्रयोग करते रहते हैं। उनकी दो माह पहले प्रदर्शित फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ लगभग दो सौ करोड़ का बिजनेस कर एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। इसी के साथ रणबीर कपूर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि उनके ऊपर अभी भी ‘स्टारपना’ हावी नहीं हुआ है। वह जब भी मिलते हैं, एक आम इंसान की तरह बडे़ ही अपनेपन से मिलते हैं। पेश हैं उनसे जुड़े कुछ सवालों के जवाब: लेखक व निर्देशक मुझे चुनते हैं
लोग कहते हैं कि मैं फिल्मों को लेकर बहुत प्रयोग करता हूं, पर सच यह है कि मैं खुद कभी फिल्में या किरदार नहीं चुनता, बल्कि लेखक व निर्देशक मेरे लिए खास तौर पर किरदार लिख रहे हैं। यह मेरी बहुत बड़ी उपलब्धि है। यदि मैं यह कहूं कि फिल्म की पटकथा और निर्देशक मुझे चुनते हैं तो कुछ भी गलत नहीं होगा। पर मैं हर फिल्म में काम करना स्वीकार करने से पहले पटकथा जरूर पढ़ता हूं। सफलता-असफलता से परे
फिल्म की सफलता के बाद भी मेरे अंदर कोई बदलाव नहीं आता। मैं वही रणबीर कपूर रहता हूं। मेरे पिता ने मुझे हर हाल में जमीन पर रहना सिखाया है। आखिरकार हम जमीन से जुड़े हुए लोग हैं। फिल्म की सफलता के साथ मेरे लाइफ स्टाइल में भी कोई बदलाव नहीं आता। हां, मॉर्केट प्राइज थोड़ा-सा बढ़ जाता है। रीमेक में काम करना पसंद नहीं
मुझे दूसरों पर प्रतिक्रिया देने का कोई हक नहीं है, पर मुझे रीमेक फिल्मों में काम करना पसंद नहीं है। मैं मौलिक किरदारों को निभाना चाहता हूं। दूसरों द्वारा निभाए गए सफल किरदारों को निभा कर मैं उनके जूतों पर अपने पैर रखने की कोशिश नहीं करता। मुझे सेल्समैनशिप वाला काम पसंद नहीं है, लेकिन बॉलीवुड में हर कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है, इसलिए मैं भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेता हूं। कैसोनोवा या लवर बॉय नहीं
कुछ लोग मुझे ‘कैसोनोवा’ कहते हैं तो कुछ मुझे ‘लवर बॉय’ कहते हैं, पर मैं अपने आपको इनमें से कुछ भी नहीं मानता। मैं इन सभी नामों से छुटकारा पाना चाहता हूं। मुझे उस वक्त बहुत अच्छा लगता है, जब लोग मेरे काम की चर्चा करते हैं, मेरी परफॉर्मेस की चर्चा करते हैं। मुझे अपनी परफॉर्मेस की बुराइयां सुनना भी पसंद है, पर मुझे रोमांस की अफवाहें हमेशा परेशान करती हैं। रणबीर: एक नजर जन्म तिथि: 28 सितंबर 1982
जन्म स्थान: मुंबई, महाराष्ट्र
अभिनय की शिक्षा: ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क
करियर: फिल्म ‘ब्लैक’ में संजय लीला भंसाली के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम किया
पहली फिल्म: सांवरिया
पसंदीदा भोजन: वड़ापाव व डोसा
पसंदीदा स्थान: न्यूयॉर्क
पसंदीदा कलाकार: अल पसीनो।
पसंदीदा फिल्में: श्री 420, लाइफ इज ब्यूटीफुल, 3 ईडियट्स, लव सेक्स और धोखा रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच एक अनोखा रिश्ता पनपता जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है, पर दोनों इस बात से इंकार करते हैं। दोनों अपने आपको महज दोस्त बताते हैं, जबकि हाल ही में मशहूर स्पैनिश आईलैंड इबीजा में दोनों को एक साथ गलबहियां करते देखा गया। उस वक्त कुछ लोगों ने फोटो भी खींचे। अब सूत्रों की मानें तो रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को एक बहुत महंगी हीरे की अंगूठी उपहार में दी है। इस उपहार के क्या मायने हैं, पता नहीं? सूत्रों का दावा है कि यह हीरे की अंगूठी दुबई में खरीदी गयी थी।
No comments:
Post a Comment