Sunday, 28 July 2013

हेलीकॉप्टर सौदा: फोन बातचीत के अंश मिल सकते हैं CBI को

Image Loadingइटली के साथ 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े घोटाले में इतालवी अधिकारी सोमवार को सीबीआई को टेलीफोन बातचीत के महत्वपूर्ण अंश दे सकते हैं। इस कदम से मामले में जांच तेज होने में मदद मिल सकती है।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार मिलान में भारतीय मिशन के अधिकारियों को सोमवार को साक्ष्य सौंपे जा सकते हैं जिसके बाद इन्हें छानबीन के लिए और मामले में दलालों की भूमिका का पता लगाने के लिए यहां भेजा जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई को मिलने वाले फोन बातचीत के अंश से एजेंसी को 362 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों के मामले में जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिसमें भारतीय वायु सेना के तत्कालीन प्रमुख एस पी त्यागी भी आरोपी हैं। सूत्रों के मुताबिक ये रिकार्ड सीबीआई की जांच के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनमें कथित रूप से त्यागी के रिश्तेदारों और सौदे से जुड़े अन्य दलालों को दी गयी रकम के संबंध में बातचीत के कई अंश हैं। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई को इटली की अदालत से 40,000 से अधिक दस्तावेजों का सेट पहले ही मिल चुका है। इससे पहले रक्षा मंत्रालय इटली में चल रहे मामले में एक पक्ष बन गया था। हालांकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वहां पकड़े गये फोन बातचीत के अंश सीबीआई को नहीं मिले। सीबीआई ने इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए इटली में वकीलों की भी सेवाएं ली हैं। सूत्रों ने कहा कि ये रिकार्ड उन फोन वार्ता से संबंधित हैं जिन्हें इटली के अधिकारियों ने टैप किया। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई को जब ये रिकार्ड मिल जाएंगे तो एजेंसी आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र की तैयारी शुरू करने से पहले त्यागी तथा अन्य मुल्जिमों से फिर से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि इस बीच सीबीआई ने इटली, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड और टयूनीशिया जैसे देशों को न्यायिक अनुरोध भेजकर कई कंपनियों के माध्यम से भारत को दी गयी रिश्वत का ब्योरा मांगा है।

No comments:

Post a Comment