Sunday, 14 July 2013

मलाला अवॉर्ड से रजिया के गांव में जश्न का माहौल

Image Loadingमेरठ की रजिया सुल्तान को पहला मलाला अवॉर्ड मिलने की घोषणा के बाद उसके गांव नांगला कुभा में जश्न का माहौल है और गांव के लोग इस 16 वर्षीय लड़की को इतनी ऊंचाई पर देखकर बहुत गौरावान्वित महसूस कर रहे हैं।
ईंट आपूर्ति का काम करने वाले रजिया के पिता फरमान को अभीतक अपनी बेटी को मिलने वाले पहले मलाला अवॉर्ड के महत्व और प्रतिष्ठा का अनुमान भी नहीं है फिर भी वह अपनी बेटी की उपलब्धियों से पूरी तरह संतुष्ट हैं और उसकी तमाम इच्छाओं को पूरा कर देने का संकल्प ले चुके हैं जिसमें दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक स्तर की पढ़ाई करना शामिल है। फरमान ने बताया कि उनकी बेटी रजिया मात्र पांच वर्ष में अपनी छोटी और नाजुक उंगलियों से फुटबॉल की सिलाई करने का काम करके अपने परिवार को आर्थिक सहारा देती थी। उनका कहना है कि वह कम उम्र में ही रजिया का निकाह करके अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना चाहते थे लेकिन एक गैर सरकारी संस्था बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा बाल मजदूरी से मुक्त कराये जाने के बाद वह स्वयं बाल मजदूरी करने वाले बच्चों को शिक्षा दिलाने की कोशिश में लग गई। फरमान कहते हैं कि अपनी आर्थिक स्थिति से बढ़कर उन्होंने रजिया को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाया और अब वह कुराली के एलटीआर पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है। उनका कहना है कि वंचित तबके के बच्चों की आवाज उठाने और उन्हें शिक्षा दिलाने में रजिया की कोशिशें को पूरा कराना उनके जीवन का ध्येय है। दूसरी तरफ फरमान की पत्नी और रजिया की स्नातक मां जाहिदा का कहना है कि उनकी बेटी जिस तरह पूरे विश्व में छा गई है उससे उसे इतनी खुशी मिली है जो कभी नहीं मिल सकी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की बहादुर लड़की मलाला यूसुफ जई के शुक्रवार को 12 जुलाई को 16 साल की होने पर संयुक्त राष्ट्र में मलाला दिवस के अवसर पर पहला मलाला अवॉर्ड भारत की 16 वर्षीय रजिया को ही दिये जाने की घोषणा की गयी है।

No comments:

Post a Comment