Tuesday, 30 July 2013

सीमा पर गोलीबारी में पाक सैनिक ढेर


 
जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय पोस्ट पर जबरदस्त गोलीबारी की है। भारत की ओर से भी जवाबी गोलीबारी की गई।

पाक सेना के प्रवक्ता आसिम सलीम बाजवा ने आरोप लगाया है कि भारतीय गोलीबारी में उनके एक जवान की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पाक ने भारतीय पोस्ट को निशाना बनाने के लिए भारी मशीनगनों और रॉकेट प्रोजेक्टाइल ग्रेनेड्स (आरपीजी) का उपयोग किया।

जुलाई माह में युद्धविराम का पांचवीं बार उल्लंघन किया गया है। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सुबह करीब साढे सात बजे गोलबारी शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि आतंकियों को घुसपैठ कराने के इरादे से पाक सेना ने यह फायरिंग की। इसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। फायरिंग के कारण नियंत्रण रेखा के नजदीक बसे गांवों में दहशत का माहौल है।

शाम करीब सवा पांच बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव गोलीबारी से फिर दहल उठे। हीरानगर सेक्टर की कोठा पोस्ट पर हुई गोलाबारी का बीएसएफ के जवानों ने भी जवाब दिया। बीएसएफ की 68वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल बलजीत सिंह सीमा पार से चलाई गई गोली से घायल हो गए। इसके अलावा एक ग्रामीण भी घायल हुआ है।

जुलाई माह में सीजफायर उल्लंघन

2 जुलाई को पुंछ सेक्टर में फायरिंग
6 जुलाई को पुंछ साबजियां सेक्टर में भारी फायरिंग
9 जुलाई को पुंछ में फायरिंगए नागरिक की मौत
12 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रामगढ़ सेक्टर में फायरिंग
20 जुलाई को हवेली पुंछ में की गई गोलीबारी
24 जुलाई को मेंढर में फायरिंग

No comments:

Post a Comment