
अभिनेता सैफ अली खान को मांसाहारी भोजन पसंद है और उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर का कहना है कि वह मांस खाए बिना नहीं रह सकते। करीना ने कहा कि सैफ शाकाहार नहीं अपना सकते। वह कहते हैं कि वह केवल एक बार शाकाहारी भोजन ले सकते हैं और इसका क्या मतलब है, मैं समझ नहीं पाती। वैसे सैफ को इन दिनों कचौड़ियां भी खूब पसंद आ रही हैं। शाकाहार अपना चुकीं करीना ने बताया कि अब सैफ को इन दिनों कचौड़ियां और समोसे पसंद आ रहे हैं। उन्होंने लखनऊ में उनका खूब स्वाद लिया। करीना वर्तमान में प्रकाश झा की 'सत्याग्रह' के प्रचार में व्यस्त हैं। वह इमरान खान के साथ पुनीत मल्होत्रा की 'गोरी तेरे प्यार में' की शूटिंग भी कर रही हैं। सैफ और करीना अक्टूबर 2012 में विवाह के बंधन में बंधे थे।
No comments:
Post a Comment