ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में साल 2015 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप
का प्रोग्राम मंगलवार को घोषित किया जाएगा. आईसीसी ने एक बयान में यह
जानकारी दी. यानी कल पता चल जाएगा भारत के क्रिकेट प्रेमियों को कि उनकी
टीम इंडिया को खिताब बचाने के लिए कब, कहां और किससे भिड़ना होगा.आईसीसी
की प्रेस रिलीज में बताया गया कि ‘आमेलबर्न में इसकी घोषणा आईसीसी उपाध्यक्ष मुस्तफा कमला, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 की स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष राल्फ वाटर्स, आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 स्थानीय आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी जान हार्नडेन द्वारा की जाएगी.वेलिंगटन में आईसीसी अध्यक्ष एलेन इसाक और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के न्यूजीलैंड प्रमुख थिरेसे वाल्श कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.
No comments:
Post a Comment