क्या ग्यारह साल का गुबार चंद मिनटों में छंट सकता है? कहने को तो पहले भी
कई ईदें गुजरीं, लेकिन यह तल्खी जहां की तहां रही। फिर अचानक करन-अर्जुन की
जोड़ी एक इफ्तार पार्टी में गले मिली तो पूरी इंडस्ट्री में चर्चा फैल गई।
क्या है इस झप्पी का मतलब?
विधायक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सबसे मिलते हुए शा हरुख आकर बैठे ही थे कि अचानक पीछे से किसी ने उनके कंधे पर हाथ रखा। शाहरुख ने खड़े होकर झट उस शख्स से हाथ मिलाया। लेकिन, यह क्या! उस शख्स ने हाथ मिलाने की बजाय उन्हें गले लगा लिया। वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान थे। फिर क्या था, खबरिया चैनलों को तो ब्रेकिंग न्यूज मिल गई। इस बारे में उनकी कॉमन दोस्त फराह खान का कहना है, ‘मैं इसे अच्छी शुरुआत मानती हूं। उम्मीद करती हूं कि दोनों धीरे-धीरे पहले की तरह करीब आ जाएंगे।’ मगर सलमान के पिता सलीम खान का यह बयान संशय में डालता है, ‘दोनों गहरे दोस्त भले ही न बनें, लेकिन एक-दूसरे को पर्याप्त सम्मान दें, इतना ही काफी है।’ इस मतभेद की वजह जानने के लिए शुरू से शुरू करना पड़ेगा, जिसकी नींव में निश्चित तौर पर ऐश्वर्या राय है। वर्ष 2002 में जब उनका सलमान से ब्रेकअप हुआ, तब वह शाहरुख की फिल्म ‘चलते-चलते’ की शूटिंग कर रही थीं। एक दिन सलमान ने वहां पहुंच कर ऐश को अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। शाहरुख ने मना किया तो सल्लू हाथापाई पर उतर आए। बस इसके बाद किंग खान ने ऐश को अपनी फिल्म और सल्लू को अपने दोस्तों की लिस्ट से बाहर निकाल दिया। फिर दिसंबर 2009 में एक पार्टी में दोनों नजर आए। वहां शाहरुख आमिर से बात कर रहे थे। वहीं कुछ दूर पर खड़े सल्लू उन्हें बिल्कुल नजरअंदाज करते हुए गुस्से से भरे नजर आए। इसके बाद जनवरी 2011 में हुए एक अवॉर्ड समारोह में दबंग के लिए सलमान को श्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला। अवॉर्ड फंक्शन का संचालन शाहरुख कर रहे थे। उन्हें अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया तो सलमान कहीं गायब हो गए और अवॉर्ड लेने के लिए अरबाज को भेज दिया। 2009 में रमेश तौरानी की शादी की सिल्वर जुबली पार्टी में भी ऐसा हुआ था। नंवबर 2012 में यश जी के जाने के बाद ‘जब तक है जान’ का प्रीमियर शाहरुख ने होस्ट किया। वहां भी सलमान मौजूद थे, पर फिल्म जैसे ही शुरू हुई, वह गायब हो गए। ऐसे में अब जब दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया तो बॉलीवुड गॉसिप बाजार गरम होना लाजिमी है।
विधायक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सबसे मिलते हुए शा हरुख आकर बैठे ही थे कि अचानक पीछे से किसी ने उनके कंधे पर हाथ रखा। शाहरुख ने खड़े होकर झट उस शख्स से हाथ मिलाया। लेकिन, यह क्या! उस शख्स ने हाथ मिलाने की बजाय उन्हें गले लगा लिया। वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान थे। फिर क्या था, खबरिया चैनलों को तो ब्रेकिंग न्यूज मिल गई। इस बारे में उनकी कॉमन दोस्त फराह खान का कहना है, ‘मैं इसे अच्छी शुरुआत मानती हूं। उम्मीद करती हूं कि दोनों धीरे-धीरे पहले की तरह करीब आ जाएंगे।’ मगर सलमान के पिता सलीम खान का यह बयान संशय में डालता है, ‘दोनों गहरे दोस्त भले ही न बनें, लेकिन एक-दूसरे को पर्याप्त सम्मान दें, इतना ही काफी है।’ इस मतभेद की वजह जानने के लिए शुरू से शुरू करना पड़ेगा, जिसकी नींव में निश्चित तौर पर ऐश्वर्या राय है। वर्ष 2002 में जब उनका सलमान से ब्रेकअप हुआ, तब वह शाहरुख की फिल्म ‘चलते-चलते’ की शूटिंग कर रही थीं। एक दिन सलमान ने वहां पहुंच कर ऐश को अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। शाहरुख ने मना किया तो सल्लू हाथापाई पर उतर आए। बस इसके बाद किंग खान ने ऐश को अपनी फिल्म और सल्लू को अपने दोस्तों की लिस्ट से बाहर निकाल दिया। फिर दिसंबर 2009 में एक पार्टी में दोनों नजर आए। वहां शाहरुख आमिर से बात कर रहे थे। वहीं कुछ दूर पर खड़े सल्लू उन्हें बिल्कुल नजरअंदाज करते हुए गुस्से से भरे नजर आए। इसके बाद जनवरी 2011 में हुए एक अवॉर्ड समारोह में दबंग के लिए सलमान को श्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला। अवॉर्ड फंक्शन का संचालन शाहरुख कर रहे थे। उन्हें अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया तो सलमान कहीं गायब हो गए और अवॉर्ड लेने के लिए अरबाज को भेज दिया। 2009 में रमेश तौरानी की शादी की सिल्वर जुबली पार्टी में भी ऐसा हुआ था। नंवबर 2012 में यश जी के जाने के बाद ‘जब तक है जान’ का प्रीमियर शाहरुख ने होस्ट किया। वहां भी सलमान मौजूद थे, पर फिल्म जैसे ही शुरू हुई, वह गायब हो गए। ऐसे में अब जब दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया तो बॉलीवुड गॉसिप बाजार गरम होना लाजिमी है।
No comments:
Post a Comment