Wednesday, 31 July 2013

अब 'दमखम' दिखाने उतरेगी भारतीय युवा ब्रिगेड

Image Loading
सीरीज़ में 3-0 की विजयी बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को चौथे वनडे में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।
   
तीसरे वनडे में सात विकेट से मिली जीत से भारत ने सीरीज़ में 3-0 की बढ़त बना ली लिहाजा अब बाकी दो मैच औपचारिकता मात्र बचे हैं। टीम प्रबंधन ऐसे में टीम संयोजन में प्रयोग कर सकता है। भारतीय टीम से प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देकर चेतेश्वर पुजारा, परवेज रसूल, मोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जा सकता है।
    
रहाणे को पारी की शुरूआत का और पुजारा को मध्यक्रम को मजबूती देने का जिम्मा सौंपा जा सकता है। वहीं जम्मू कश्मीर के हरफनमौला परवेज रसूल को हरफनमौला रविंद्र जडेजा या अमित मिश्रा की जगह उतारा जा सकता है।
   
तेज गेंदबाज मोहित के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब देखना यह है कि कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म में चल रहे आर विनय कुमार की जगह मोहित को मौका देते हैं या नहीं।
   
कोहली और शिखर धवन ने सर्वाधिक रन बनाए हैं जबकि अंबाती रायुडू ने तीन वनडे में 101 रन जोड़े हैं। रोहित शर्मा अभी तक तीन मैचों में 35 रन बना सके हैं। उनकी नजरें अपना फॉर्म हासिल करने पर होगी। गेंदबाजी में अमित मिश्रा ने नौ विकेट लिए हैं।
जिम्बाब्वे के लिए तीन मैचों में तीन हार पचाना मुश्किल है। कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को अपने खिलाड़ियों को बचे हुए मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना होगा। तीनों मैचों में मेजबान के लिए बल्लेबाजी समस्या रही है और अच्छी शुरूआत का वे फायदा नहीं उठा सके हैं।
   
जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर राजा, ई चिगुंबुरा और वुसी सिबांडा ने सर्वाधिक रन बनाए लेकिन उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजों में बी वी विटोरी और प्रोस्पर उत्सेया ने तीन-तीन विकेट लिए। उनके अलावा कोई और प्रभावित नहीं कर सका।   
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्र3, परवेज रसूल, शमी अहमद, आर विनय कुमार, जयदेव उनादकट, मोहित शर्मा। जिम्बाब्वे : ब्रेंडन टेलर (कप्तान), सिकंदर रजा, तेंडेइ चतारा, माइकल चिनोया, एल्टन चिगुंबुरा, ग्रेम क्रेमर, काइल जार्विस, टिमीसेन मारूमा, हैमिल्टन मसाकाडजा, नत्साइ एमशांग्वे, टी मुतोंबजी, वुसिमुजी सिबांडा, प्रोस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वॉलर, शॉन विलियम्स।
मैच का समय : दोपहर 12:30 से

No comments:

Post a Comment