Thursday, 25 July 2013

अब भारत में त्वचा जांच की 3डी तकनीक

Image Loadingत्वचा रोगों का पता लगाने वाली त्रिआयामी स्किन एसेसमेंट तकनीक अब भारत में भी उपलब्ध हो गई है। इस तकनीक की मदद से त्वचा रोगों का इलाज समय से पहले हो सकता है। 
      
भारत में इस तकनीक की शुरुआत करने वाले मुंबई के पोजिटिवहेल्थ के प्रबंध निदेशक डॉक्टर अक्षय बत्रा ने बताया कि इस तकनीक की मदद से न केवल त्वचा रोगों की समयपूर्व पर सटीक पहचान हो जाती है, बल्कि त्वचा की बनावट एवं त्वचा को सूर्य से होने वाली क्षति का भी विश्लेषण हो सकता है।
इसके अलावा यह तकनीक त्वचा में मौजूद मेलानिन एवं हीमोग्लोबिन की सटीक सांद्रता का पता लगाने में भी सहायता करती है। इस तकनीक का एक और अत्यंत महत्वपूर्ण लाभ यह है कि इससे पूर्वानुमानित विश्लेषण करना संभव हो जाता है। 
      
3 डी इमेजिंग डाइग्नोसिस की मदद से त्वचा में आने वाले उनबदलावों को भी देखना संभव है, जिन्हें आंखों से देखना तीन माह बाद ही संभव हो पाता है। 
      
एक अनुमान के अनुसार देश में लगभग 10 प्रतिशत लोग त्वचा सेसंबंधित बीमारियों से पीडित हैं, जिनमें सोरियासिस सफेद धब्बे, डर्मेटाइटिस एकजीमा, कील-मुंहासे, तथा हाइपर-पिग्मेंटशन शमिल हैं। इन अनेक रोगों के साथ सामाजिक लज्जा भी जुडी हुई है और रोगी अकसर इन स्थितियों के कारण मनोवैज्ञानिक समस्या का भी सामना करते हैं।

No comments:

Post a Comment