Tuesday, 30 July 2013

बटला हाउस एनकाउंटर मामला, शहजाद को उम्रकैद की सजा

Image Loadingदिल्ली की एक अदालत ने आज 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ मामले के एकमात्र दोषी और इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकवादी शहजाद अहमद को उम्रकैद की सजा का ऐलान किया है। अभियोजन पक्ष ने इसे अत्यधिक गंभीर अपराध मानते हुए अहमद के लिए मृत्युदंड की मांग की थी।
बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के निरीक्षक एम.सी. शर्मा की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी शहजाद (24) को दोषी सिद्ध करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शास्त्री ने यह फैसला सुनाया। अदालत ने सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष और शहजाद के वकील की दलील सुनने के बाद फैसला मंगलवार तक के लिए सुरक्षित रखा था। शहजाद के लिए मृत्युदंड मांग रहे अभियोजन पक्ष ने अदालत में बताया कि आरोपी ने शर्मा की हत्या की और कर्तव्य का निर्वाह कर रहे मुख्य कांस्टेबल बलवंत सिंह और राजबीर सिंह को जख्मी कर दिया, इसलिए उसे मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। इसने कहा कि किसी भी तरह की सजा सुनाए जाने के दौरान अदालत को निरीक्षक शर्मा के परिवार के दर्द को भी ध्यान में रखना चाहिए। बताया गया है कि शहजाद उस दौरान मुठभेड़ वाले स्थान दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर स्थित एल-8 मकान में मौजूद था। अदालत ने 25 जुलाई को शहजाद को पुलिस अधिकारी पर हमला करने और उन्हें उनका कर्तव्य निर्वाह करने से रोकने का दोषी पाया था। शहजाद को हत्या, हत्या के प्रयास का दोषी पाया गया, जिसके लिए अधिकतम सजा मृत्युदंड है। शहजाद के वकील सतीश टमटा ने अदालत से कहा कि यह मामला सुनियोजित अपराध की श्रेणी में नहीं आता और उन्होंने अदालत से इस पर नरम रुख रखते हुए शहजाद को सुधार का एक मौका दिए जाने का अनुरोध किया। 19 सितम्बर, 2008 को शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के सात पुलिसकर्मियों और 13 सितम्बर 2008 को दिल्ली में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में कथित तौर पर शामिल रहने वाले इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। ये विस्फोट करोल बाग, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश और इंडिया गेट पर हुए थे, जिनमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और 130 से अधिक घायल हुए थे। पुलिसकर्मियों के दल को यह सूचना मिली थी कि पांच श्रंखलाबद्ध विस्फोटों में शामिल एक वांछित व्यक्ति जामिया नगर के चार मंजिला बटला हाउस के एल-8 फ्लैट में छिपा हुआ है। पुलिस के दल ने सुबह 10.30 बजे फ्लैट पर धावा बोला और परिणामस्वरूप दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। तभी छिपे हुए आतंकवादी द्वारा चलाई गई गोली से शर्मा की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment