Saturday, 13 July 2013

परिणति-सुशांत को भाया जयपुर का "रोमांस"

Parneeti With sushant in jaipur
 
जयपुर। छोटे पर्दे में और बड़े पर्दे में कोई फर्क नहीं होता। मेरा मकसद केवल दर्शकों को एंटरटेन करना होता है। मैं एक आर्टिस्ट हूं और जो भी करता हूं दिल से करता हूं। यह कहना है जयपुर आए "शुद्ध देसी रोमांस" के हीरो सुशांत सिंह राजपूत का।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और परिणति चोपड़ा फिल्म "शुद्ध देसी रोमांस" के ट्रेलर की लॉन्चिंग के लिए जयपुर आए। इस दौरान फिल्म टीम राजस्थान पत्रिका के मुख्यालय केसरगढ़ आई और उन्होंने फैंस से इंटरेक्ट किया।

जयपुर का रोमांस पसंद

जयपुर में तीन फिल्मों की शूटिंग कर हैट्रिक बना चुके सुशांत का कहना था कि जब आंखे खोलते है जयपुर का रोमांस पसंद करते है जबकि आंखे बंद करते है तो उन्हें स्विटजरलैंड का रोमांस करते है।

सुशांत जयुपर में फिल्म काई पो चे, पी के और अपकमिंग फिल्म "शुद्ध देसी रोमांस" की शूटिंग कर चुके है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आगे किसी फिल्म की शूटिंग जयपुर में करना चाहते है। इस पर कहा कि फिलहाल वे हैट्रिक बना चुके है।


बोल्ड,मर्डर सीन सब कॉमन

यह पूछने पर कि आजकल बॉलीवुड में इतनी बोल्डनेस है। इस पर परिणति ने कहा कि वह जब फिल्म की स्टोरी पढ़ती है तो उसके लिए सब तरह से सीन कॉमन होते है। चाहे वह लवमेकिंग हो,किसिंग सीन हो या मर्डर। जो कुछ भी स्क्रिप्ट की डिमांड होती है वह उसे करने को तैयार रहती है।

वहीं परिणति ने मुजरा जैसा डांस करने की इच्छा जताई। फिल्म की शूटिंग के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि उसने फिल्म में स्मोकिंग सीन दिए हैलेकिन रियल लाइफ में उसने कभी स्मोकिंग नहीं की। इसके लिए उसने अपने फ्रेंडस से टिप्स लिए। लेकिन स्मोकिंग बहुत ही बुरी लत है।


नहीं बन सकती प्रियंका जैसी

इंटरेक्शन के दौरान जब परिणति से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने चोपड़ा सरनेम का इंडस्ट्री में फायदा मिला। इस पर कहा कि वह आज जो भी है खुद की बदौलत है। उसने अपने टैलेंट व पर्सनलिटी की वजह से है। हां मुझे मेरी बहन प्रिंयका बहुत सपोर्ट मिलता है लेकिन मैं पीसी से कम्पेरिजन नहीं करती और ना ही मैं उसके जैसा बन सकती हूं।

No comments:

Post a Comment