Add caption |
इंदौर। बॉलीवुड में इन दिनों री-मेक फिल्म बनाने का ट्रेंड चल पड़ा है पर रिमेक में मेरा बिल्कुल विश्वास नहीं है, बल्कि मुझे लगता है कि रिमेक पैसा कमाने का शार्टकट है। यह कहना है अभिनेता इरफान खान का।
गुरूवार को वे अर्जुन रामपाल के साथ अपनी अपकमिंग मूवी डी-डे के प्रमोशन के लिए शहर में मौजूद थे। इस दौरान वे सेंट्रल मॉल व मल्हार मेगा मॉल में अपने फैन्स से भी रूबरू हुए।
इम्पॉसिबल ड्रीम था एçक्ंटग
इरफान कहते हैं एक्टिंग मेरा इम्पॉसिबल ड्रीम था। ऑन स्क्रिन कलाकाराें की अदाकारी से इम्प्रेस होकर और लाइफ के डिफरेंट एक्सपीरियंस के कारण में एक्टर बन गया।
एंटरटेनमेंट करना जरूरी
फिल्म सिलेक्ट करने के बारे में दोनों एक्टर्स का मानना है एक एक्टर के लिए ऑडियन्स को एंटरटेन करना ही सबसे अहम होता है। फिल्मों में एंटरटेंमेंट के साथ ही कोई मैसेज हो तो वह फिल्म हमारी प्रायोरिटी होती है। इरफान ने कहा पानसिंह तोमर करने के बाद ही मुझे पता चला कि यही मेरा ड्रीमरोल है।
खुद ही हूं अपना रोल मॉडल
इरफान से जब यह पूछा गया कि इंडस्ट्री में उनका रोल मॉडल कौन है तो उनका कहना था इंडस्ट्री में आने से पहले हर दूसरा एक्टर मेरा रोल मॉडल बन जाता था। लेकिन अब मैं खुद ही अपना रोल मॉडल हूं। वैसे दिलीप कुमार व नसीरूद्दीन शाह मेरे पसंदीदा एक्टर हैं।
ऑडियन्स महसूस करेंगी हर सीन
अर्जुन कहते हैं कि मेरे लिए कैरेक्टर बहुत इम्पॉर्टेट रोल प्ले करता है। मुझे फिल्म के कैरेक्टर से पहचान मिले यही मेरे लिए मेरा सबसे बड़ा अवॉर्ड है। अपनी फिल्म के बारे में अर्जुन का कहना है कि इस फिल्म के हर सीन को ऑडियन्स महसूस करेगी। वे कहते हैं रंगमंच को बचाने के लिए मिलकर प्रयास करने की जरूरत है, क्योंकि अभिनय की असली पाठशाला रंगमंच ही है।
लौटेगा पुरानी फिल्मों का दौर
अर्जुन मानते हैं कि फैशन की तरह फिल्में भी रिपीट होती हैं। 60 और 70 के दशक में मनोरंजक बनी फिल्मों पर भले ही कुछ समय के लिए ब्ा्रेक लगा हो लेकिन जल्द ही इनका दौर लौटने वाला है।
भूखे रहने से नहीं होते फिट
खाना बॉडी के लिए पेट्रोल का काम करता है। अर्जुन कहते हैं गाड़ी से बेहतर एवरेज लेना हो तो अच्छा पेट्रोल डालते हैं वैसे ही बॉडी को फिट रखने के लिए न्यूट्रिशन फूड लेना चाहिए। भूखे रहने से फिट नहीं होते।
No comments:
Post a Comment