Saturday, 13 July 2013

फैंस के बीच रंग लाग्यो रे"रमैया वस्तावैया"

Parbhu deva
जयपुर। अपकमिंग फिल्म "रमैया वस्तावैया" के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म डायरेक्टर प्रभुदेवा,एक्टर गिरिश कुमार व फिल्म की टीम गुलाबी नगरी आई। ये कलाकार राजस्थान पत्रिका के मुख्यालय केसरगढ़ भी आए और उन्होंने फैंस से इंटरेक्ट किया।

लोहा गरम है हथोड़ा मार लो

फैंस के इंटरेशन के दौरान जब एक्टर गिरिश से पूछा गया कि आपने रमैया वस्तावैया से ही करियर की शुरूआत क्यों की। इस पर गिरिश ने कहा जब मुझे प्रभुदेवा के साथ काम करने का मौका मिला तो मैं इसे गंवाना नहीं चाहता था। मुझे लगा लोहा गरम है और हथोड़ा मार लेना चाहिए।

सलमान लीजेंड

इंटरेक्शन के दौरान गिरीश ने कहा कि वह सलमान जैसे सुपरस्टार से कम्पेरिजन नहीं करते। वह एक लीजेंड एक्टर है। वहीं बतौर डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा कि वह उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म में जान डाल दी। वह फिल्म को बेहतर बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे।

न्यूकमर्स ही क्यों

जब फिल्म डायरेक्टर प्रभुदेवा से पूछा गया कि आप सुपरस्टार सलमान खान व अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके है। ऎसे में इस बार न्यूकमर्स के साथ। इस पर डासिंग के देवता प्रभुदेवा ने कहा कि यह एक हर्ट टच स्टोरी है और मुझे इसके लिए न्यूकमर्स की जरूरत थी।

वहीं डायरेक्शन डेब्यू को लेकर कहा कि डायरेक्शन एक टेंशन है। इसमें आपकी काम के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है। "बट आई लव टेंशन"।

मैनें प्यार किया का रीमेक

फैंस के पूछने पर कि यह फिल्म "मैने प्यार किया" का रीमेक है। इस पर प्रभुदेवा ने कहा कि मैनें प्यार किया अलग अलग भाषाओं में बनी और हिट हुई। उस फिल्म से रमैया वस्तावैया की स्टोरी डिफरेंट है। इससे फिल्म पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और फिल्म जरूर हिट होगी। वहीं मजाकिया लहजे में जब उनसे पूछा गया कि वजन डांस के लिए मायने रखता है। इस पर कहा वजन कोई कोई मायने नहीं रखता। सरोज खान एक बहुत ही अच्छी कोरियोग्राफर है।


उल्लेखनीय है कि फिल्म रमैया वस्तावैया प्रभदेवा की तेलुगु फिल्म "नुव्वोस्तानांते नुव्वोस्तानांते" का हिंदी रिमेक है।

No comments:

Post a Comment