Sapna Chobra |
जयपुर। "कुछ तो लोग कहेंगे,लोगों का काम है कहना" ऎसा कई पंक्तियों की परवाह नहीं करते हुए राजस्थान के डूंगरपुर की सपना चौबीसा के अपने दम पर बी टाउन में अपनी पहचान बनाई। फिल्म "तारा" से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस सपना चौबीसा के संघर्ष की लम्बी कहानी है। वह अपनी मां की इकलौती संतान है। उनकी पहली फिल्म तारा शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म की रिलीज से पूर्व पत्रिका डॉट कॉम ने उनसे खास बातचीत की।
आपने एक्टिंग प्रोफशन ही क्यों चुना ?
सपना : जब मैं मां के गर्भ मे थी तभी मेरे पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद मेरी लाइफ में कई संघर्ष आए। मेरे सामने कई चुनौतियां थीं लेकिन मां चाहती थी कि अच्छी एक्ट्रेस बनूं। बचपन से डांसिंग व एक्टिंग का शौक रहा। इसके चलते ही एक्टिंग जैसे प्रोफेशन को चुना।
डूंगरपुर आदिवासी क्षेत्र है, जहां लोगों की मानसिकता इतनी खुली हुई नहीं है। ऊपर से पिता नहीं होने पर लोगों ने इस कॅरियर को चुनने के लिए स्वीकार्यता भी नहीं दी होगी। फिर कैसे मैनेज किया ?
मैने और मेरे परिवार ने इस बात की कभी परवाह नहीं की। मां ने हमेशा सपोर्ट किया। परिवार के दूसरे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया। जब मुझे रियलिटी शो "लिफ्ट करा दे" में बिगेस्ट फैन का अवार्ड मिला तो मेरे एक्टिंग प्रोफेशन के प्रति लोगों सोच बदल गई और मुझे सपोर्ट करने लगे।
पर्दे पर आपने शुरूआत कब की ?
जब मैंने ख्यात किशोर नमित कपूर इंस्टीट्यूट को ज्वॉइन किया तो वहां मेरी मेहनत को सबने सराहा। मुझे वहां से स्कॉलरशिप भी मिली। इसके बाद तारा फिल्म के लिए मैंने आडिशन दिया और मेरा सलेक्शन हो गया। मेरी स्कूलिंग और कॉलेज लाइफ उदयपुर से हुई। इसके बाद वहीं से मैंने एमबीए भी किया। मेरी उच्च शिक्षा मोहनलाल सुखाडिया विवि से हुई।
इंडस्ट्री में आप किसको अपना रोल मॉडल मानती हैं ?
रियलिटी शो "लिफ्ट करा दे" से मैं काफी प्रभावित हुई। इस शो में करण जौहर होस्ट थे जबकि रानी मुखर्जी जज थीं। मैं रानी मुखर्जी को अपना रोल मॉडल मानती हूं। वैसे मेरी पसदीदा फिल्म "सदमा" है। मैं रानी की अदाकारी से बहुत इम्प्रेस्ड हूं।
डेब्यू फिल्म "तारा" में आपका क्या रोल है?
फिल्म "तारा" गांव की शादीशुदा लड़की की कहानी है जो सच्चाई के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। मर-मिट सकती है। यहां तक की खून-खराबा तक करने को तैयार रहती है। मैनें फिल्म में "सूमी" का किरदार निभाया है जो अपनी फ्रेंड तारा की मदद को हमेशा तैयार रहती है।
क्या आपकी सक्सेस के पीछे कोई बॉलीवुड कनेक्शन है ?
मैंने जो कुछ किया अपने दम पर किया। हां, मुझे इंस्टीट्यूट से पूरा सपोर्ट मिला। मेरा बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं रहा। मैंने अपने टैलेंट से यह सब कुछ हासिल किया।
बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी आप एक्टिव है ?
जी हां, मैंने टीवी पर काम किया है। मैनें सावधान इंडिया और अदालत में काम किया है। साथ ही मैं थियेटर में काम कर चुकी हैं। मैंने अपने इंस्टीट्यूट के सर अतुल माथुर के शो में भी काम किया है।
आजकल फिल्मों मे इतने बोल्ड सीन देखने को मिलते हैं। क्या आप भी शोहरत पाने के लिए ऎसे सीन करना चाहेंगी।
मैं राजस्थान से हूं और अपनी सीमा जानती हूं। बोल्ड सीन को इतनी तवज्जो नहीं देती। लेकिन यदि किसी फिल्म की स्टोरी को पढ़कर मुझे लगा कि यह मुझे करना चाहिए तो उन सीन को करने में कोई ऎतराज नहीं है। लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट के लिए मैं बोल्ड सीन देने को तैयार नहीं हूं।
आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट क्या है ?
फिलहाल मेरे पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है। मैं इन दिनों बीमार हूं और पूरी तरह आराम कर रही हूं। पूरा ध्यान तारा के प्रमोशन पर है। उम्मीद है कि मेरी पहली फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। खासकर मेरे राजस्थान के लोगों को।
No comments:
Post a Comment