Captaion Cool with her young brigade |
जयपुर। एक महीने में चैम्पियन ट्रॉफी और वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी धाक को बरकरार रखा। गत फरवरी से भारत नंबर एक पर काबिज है। किसी जमाने में यह टीम इंडिया के लिए केवल सपना भर था जिसे पूरा करने का साहस करना ही मुश्किल था, लेकिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी मेहनत, चतुर कप्तानी और बेहतरीन लीडरशिप के जरिए इस नामुमकिन से दिखने वाले सपने को सच कर दिखाया है।
आज भारत क्रिकेट जगत में शीर्ष पर है, लेकिन धोनी का लक्ष्य यहीं पूरा नहीं होता। वन डे के बाद अब धोनी की नजर टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में भी भारत को नंबर एक पर लाने पर टिक गई है। फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक भारत 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 135 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
वहीं टी-20 में भारत 119 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। यानी कि यहां शीर्ष पर पहुंचने के लिए धोनी को ऎसी प्लानिंग की जरूरत है जिससे वे वेस्ट इंडीज और श्रीलंका को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच सके । अगर धोनी ऎसा करने में सफल हो पाते हैं, तो वे बेशक भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहले ऎसे कप्तान होंगे जिनकी कप्तानी में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नंबर एक पर होगा।
इसी माह भारत 24 जुलाई से जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज खेलेगा। इसके बाद 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 6 ओडीआई और एक टी-20 मैच और 21 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2 टी-20, 7 ओडीआई और तीन टैस्ट मैच खेलेगा। इस लिहाज से टीम इंडिया के पास टी-20 और टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर वन पर आने का सुनहरा मौका है।
2015 विश्व कप की तैयारी
धोनी 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप की भी तैयारी कर रहे हैं। इस लिहाज से धोनी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देने के अपने फैसले को सही साबित करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके लिए वे अपनी ड्रीम टीम पर काम कर रहे हैं। धोनी के सोचे समझे फैसलों का ही नतीजा हैं भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन जैसे क्रिकेट के उभरते सितारे सामने निकल कर आए हैं।
धोनी के उत्तराधिकारी कोहली
टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने को है। इस सीरीज के लिए धोनी को आराम दिया गया है और कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है। गौरतलब है कि कोहली को धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। वहीं खुद को साबित करने के लिए कोहली की कोशिशें भी धोनी से कम नहीं हैं।
खेल के हर फार्मेट में "विराट" हैं कोहली
हाल ही समाप्त हुई त्रिकोणीय सीरीज में कोहली के प्रदर्शन ने सबकी खूब वाहवाही बटोरी है। वहीं आईसीसी की ओर से जारी की गई खिलाडियों की रैंकिंग में भी कोहली तीसरे स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि कप्तान धोनी एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गए हैं। धोनी और कोहली के अलावा टॉप 10 खिलाडियों में कोई भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया है। धोनी के लिए यह एक और चुनौती है।
No comments:
Post a Comment