Saturday, 13 July 2013

चला गया बॉलीवुड का लीजेंड अभिनेता

 
नई दिल्ली। हिंदी फिल्म के एक सशस्त्र कलाकार प्राण के निधन पर न केवल बॉलीवुड बल्कि समूचे देश में उनके फैंस को दुख पहुंचा है। नेता क्या,अभिनेता क्या सभी ने भारतीय सिनेजगत के बेमिसाल अभिनेता प्राण के निधन पर शोक व्यक्त किया। इन्होंने ट्वीट पर लिखा है...

-प्राण के निधन पर मैं शोक व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा में शांति की कामना करता हूं। भारतीय सिनेमा ने आज एक चमकते सितारे को खो दिया है।- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

-देश ने एक महान अभिनेता खो दिया।- सुषमा स्वराज नेता विपक्ष

- आने वाली पीढियां उन्हें याद करेंगी।- नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री

- सिनेमा के एक युग की समाप्ति हुई स्क्रीन पर बेहतद खूंखार पर जिंदगी में "परफेक्ट जेंटलमेन" प्राण अब नहीं रहे।- डा. वाई एस कुरैशी पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
-भारतीय सिने जगत के वयोवृद्ध अभिनेता को हमारी अंतिम विदाई। -अनुपम खेर प्रख्यात अभिनेता

-फिल्म इंडस्ट्री ने एक नायक को खो दिया भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।-मनोज वाजपेयी अभिनेता

-एक और बुजुर्ग अभिनेता दुनिया छोड़ गए। भगवान भी ओल्ड इज गोल्ड में विश्वास रखते हैं।-कैलाश खेर, गायक

-मैं प्राण साहब को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती लेकिन सुना है कि वो एक परफेक्ट जेंटलमैन थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।-प्रीति जिंटा, फिल्म अभिनेत्री

-शेरखान आप हमेशा यादों में जिंदा रहोगे। आरआईपी प्राण साहब।-रितेश देशमुख, फिल्म अभिनेता

-प्राण साब गुजर गए। एक सज्जन। मेरे सबसे करीबी और सबसे बड़े सहयोगी। इसके साथ ही फिल्म उद्योग का एक और मजबूत स्तंभ गिर गया। इसी तरह एक के बाद एक हमारे सिनेमा के स्तंभ हमें छोड़कर जाते रहे। -अमिताभ बच्चन, अभिनेता

-प्राण बहुत ही वक्त के पाबंद थे और अपने काम के प्रति बेहदसमर्पित। -सलीम खान मशहूर पटकथा लेखक

-आने वाली पीढियां प्राण के योगदान को नहीं भुला सकेंगी-बोमन इरानी अभिनेता

-बीते जमाने के यादों को संजोकर रखते हुए,भारत आपको कभी नहीं भूला पाएगा।- महेश भट्ट निर्देशक

-मंगल चाचा और शेरखान को हम कभी नहीं भुला सकेंगे।- मधुर भंडारकर निर्देशक

No comments:

Post a Comment