पार्टियों की रैलियों, जनसभाओं और पदयात्राओं का सिलसिला सोमवार को थम
जाएगा। प्रत्याशी सोमवार शाम पांच बजे तक ही प्रचार कर सकते हैं। यहां 70
सीटों पर 810 प्रत्याशी मैदान में हैं।
रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया और देर रात तक मतदाताओं के बीच रहे। बड़ी रैलियों व जन सभाओं के लिए 48 घंटे का समय होता है। शाम 5 बजे के बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर ही वोट मांग सकेंगे। मतदाताओं को किया गया जागरुक
चार दिसंबर को दिल्ली में मतदान होंगे। बीते सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा मतदान हो, इस बाबत चुनाव आयोग ने इंडिया गेट पर ‘दिल्ली दिल से’ कार्यक्रम में जनता को जागरुक कर वोट देने की अपील की। जनता ने सामूहिक रूप से शपथ ली, तो वहीं गिटार की धुन से लोगों को वोट की ताकत का एहसास भी दिलाया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कैसे करें मतदान, पोलिंग बूथ बनाकर बताया
मतदान के दिन लोगों को वोट करने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इस बारे में पूरी प्रक्रिया बताने के लिए दिल्ली दिल से कार्यक्रम में पोलिंग बूथ बनाए गए थे। बाकयाद चुनाव आयोग के अधिकारी बैठे थे जो लोगों को मशीन से रूबरू कराने के साथ अंगूठे पर निशान लगवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता रहे थे। इतना ही नहीं, इस दौरान लोगों से पहचान पत्र साथ लाने की अपील की जा रही थी। मोबाइल संदेश के जरिये पोलिंग बूथ का कैसे पता लगाए, इससे भी अवगत कराया जा रहा था। वहां मौजूद लोग दिलचस्पी से इनके बारे में जान रहे थे। सुर और गिटार की धुन से किया लोगों को जागरुक
पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र संगीत का कार्यक्रम रहा। ‘एबिलिटी अनलिमिटेड’ शो हुआ। इसमें विकलांग लोगों ने व्हील चेयर बैठ-बैठे नृत्य किया। इसके अलावा हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने सभी को हंसाते हुए कहा कि अगर उन्हें दिल्ली को खुश देखना है तो वे चार दिसंबर को जरूर वोट करें। इतना ही नहीं, देश का नामी बैंड यूफोरिया ने अपनी धुन के जरिये न सिर्फ सबसे वोट की अपील की बल्कि दिल भी जीता। मतदाता पर्ची नहीं मिली, तो केंद्र पर मिलेगी
आयोग के मुताबिक सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए मतदाता पर्चियां लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही हैं। यदि किसी मतदाता को पर्ची नहीं मिलती तो उसके लिए 4 दिसम्बर को मतदान केंद्र पर ही पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी। अपना नाम जांचना है तो एसएमएस करो
आयोग ने जांच प्रक्रिया के बाद इस बार लाखों मतदाताओं के नाम काट दिए हैं। इस वजह से मतदाताओं में भ्रम है कि उनका नाम लिस्ट में है या नहीं, इसलिए यदि कोई मतदाता अपने मतदाता कार्ड का नंबर लिखकर मोबाइल नंबर 9211728082 पर भेजता है तो आयोग उसकी जांच कर मतदाताओं को सूचित करेगा। इस बार ईवीएम में ही न पसंद का अधिकार
ऐसे मतदाता, जो प्रत्याशी पसंद नहीं होने की वजह से अपने मत का प्रयोग नहीं करते, उनके लिए आयोग ने पहली बार ना पसंद का अधिकार दिया है। कानून में इसके लिए प्रावधान है और अब तक व्यक्ति को संबंधित अधिकारी के पास जाकर एक फार्म भरना होता था। इससे मतदाता की पहचान हो जाती थी इसलिए पहली बार मशीन में ही इस बटन का भी प्रावधान किया गया है। गूगल दिखाएगा रास्ता
अगर कोई मतदाता अपने क्षेत्र में नया है तो उसके लिए आयोग नई तकनीक लेकर आया है। इस तकनीक का प्रयोग करते हुए कोई भी मतदाता अपने हाईटेक फोन पर मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता पूछ सकता है।
रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया और देर रात तक मतदाताओं के बीच रहे। बड़ी रैलियों व जन सभाओं के लिए 48 घंटे का समय होता है। शाम 5 बजे के बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर ही वोट मांग सकेंगे। मतदाताओं को किया गया जागरुक
चार दिसंबर को दिल्ली में मतदान होंगे। बीते सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा मतदान हो, इस बाबत चुनाव आयोग ने इंडिया गेट पर ‘दिल्ली दिल से’ कार्यक्रम में जनता को जागरुक कर वोट देने की अपील की। जनता ने सामूहिक रूप से शपथ ली, तो वहीं गिटार की धुन से लोगों को वोट की ताकत का एहसास भी दिलाया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कैसे करें मतदान, पोलिंग बूथ बनाकर बताया
मतदान के दिन लोगों को वोट करने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इस बारे में पूरी प्रक्रिया बताने के लिए दिल्ली दिल से कार्यक्रम में पोलिंग बूथ बनाए गए थे। बाकयाद चुनाव आयोग के अधिकारी बैठे थे जो लोगों को मशीन से रूबरू कराने के साथ अंगूठे पर निशान लगवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता रहे थे। इतना ही नहीं, इस दौरान लोगों से पहचान पत्र साथ लाने की अपील की जा रही थी। मोबाइल संदेश के जरिये पोलिंग बूथ का कैसे पता लगाए, इससे भी अवगत कराया जा रहा था। वहां मौजूद लोग दिलचस्पी से इनके बारे में जान रहे थे। सुर और गिटार की धुन से किया लोगों को जागरुक
पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र संगीत का कार्यक्रम रहा। ‘एबिलिटी अनलिमिटेड’ शो हुआ। इसमें विकलांग लोगों ने व्हील चेयर बैठ-बैठे नृत्य किया। इसके अलावा हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने सभी को हंसाते हुए कहा कि अगर उन्हें दिल्ली को खुश देखना है तो वे चार दिसंबर को जरूर वोट करें। इतना ही नहीं, देश का नामी बैंड यूफोरिया ने अपनी धुन के जरिये न सिर्फ सबसे वोट की अपील की बल्कि दिल भी जीता। मतदाता पर्ची नहीं मिली, तो केंद्र पर मिलेगी
आयोग के मुताबिक सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए मतदाता पर्चियां लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही हैं। यदि किसी मतदाता को पर्ची नहीं मिलती तो उसके लिए 4 दिसम्बर को मतदान केंद्र पर ही पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी। अपना नाम जांचना है तो एसएमएस करो
आयोग ने जांच प्रक्रिया के बाद इस बार लाखों मतदाताओं के नाम काट दिए हैं। इस वजह से मतदाताओं में भ्रम है कि उनका नाम लिस्ट में है या नहीं, इसलिए यदि कोई मतदाता अपने मतदाता कार्ड का नंबर लिखकर मोबाइल नंबर 9211728082 पर भेजता है तो आयोग उसकी जांच कर मतदाताओं को सूचित करेगा। इस बार ईवीएम में ही न पसंद का अधिकार
ऐसे मतदाता, जो प्रत्याशी पसंद नहीं होने की वजह से अपने मत का प्रयोग नहीं करते, उनके लिए आयोग ने पहली बार ना पसंद का अधिकार दिया है। कानून में इसके लिए प्रावधान है और अब तक व्यक्ति को संबंधित अधिकारी के पास जाकर एक फार्म भरना होता था। इससे मतदाता की पहचान हो जाती थी इसलिए पहली बार मशीन में ही इस बटन का भी प्रावधान किया गया है। गूगल दिखाएगा रास्ता
अगर कोई मतदाता अपने क्षेत्र में नया है तो उसके लिए आयोग नई तकनीक लेकर आया है। इस तकनीक का प्रयोग करते हुए कोई भी मतदाता अपने हाईटेक फोन पर मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता पूछ सकता है।
No comments:
Post a Comment