जैकपॉट’ की अभिनेत्री सनी लियोनी अपनी अगली फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ के लिए
बॉक्सिंग सीख रही हैं। लोग कुछ और देखने जाएं न जाएं, सनी का बॉक्सिंग
टैलेंट जरूर देखने चले जाएंगे, क्योंकि जि
स ‘हॉट’ टैलेंट के लिए सनी जानी
जाती हैं, वो तो उनकी फिल्मों से गायब नजर आ रहा है। ‘जैकपॉट’ के कलेक्शन
को देख तो यही लगता है कि इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। एक
सप्ताह में इस फिल्म ने करीब 3 करोड़ बटोरे, जो सनी की पिछली फिल्म ‘जिस्म
2’ के मुकाबले बेहद कम है। उधर, कॉमेडी नाइट्स शो के कपिल शर्मा ने भी सनी
लियोनी को अपने शो में फिल्म का प्रमोशन नहीं करने दिया। वजह थी सनी की
पॉर्न स्टार इमेज, जिसके चलते कपिल को लगता है कि इससे उनके फैमिली शो पर
असर पड़ता। अब तो सनी को समझ लेना चाहिये कि यहां बॉलीवुड में केवल अंग से
ही सब कुछ हासिल नहीं होता। एक्टिंग टैलेंट होना भी जरूरी है। सनी को
बॉक्सिंग सीखने से पहले अभिनय की कक्षा भी लेनी चाहिये।
No comments:
Post a Comment