Wednesday, 25 December 2013

कालिस ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

Image Loading
दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जाक कैलिस भारत के खिलाफ गुरुवार से डरबन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के बाद टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। कैलिस वनडे मैचों में चयन के लिए उ पलब्ध रहेंगे। कालिस ने अब तक 165 मैचों में 13174 रन बनाए हैं और उन्होंने 292 विकेट हासिल किए हैं।
कालिस ने संन्यास की घोषणा के बाद अपने बयान में कहा कि यह आसान फैसला नहीं था लेकिन यह सही समय था। मैं क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कहना नहीं चाहता हूं। यदि मैं फिट रहा और प्रदर्शन करता रहा तो मैं वर्ल्ड कप 2015 में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि 18 साल तक दक्षिण अफ्रीका से जुड़े रहना मेरे लिए सम्मान की बात है। 

No comments:

Post a Comment