Monday, 2 December 2013

कपिल शर्मा के शो से हटने के बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि सुनील ग्रोवर अब कहां और कब दिखायी देंगे। ऐसे में यह खबर सुनील ग्रोवर के उन फैन्स को जरूर खुश करने वाली होगी, जो उन्हें एक बार फिर से देखने के लिए बेताब हैं। एक दिसंबर को दिखाए जाने वाले जी रिश्ते अवॉर्डस में सुनील ग्रोवर एक बार फिर लोगों को हंसाते दिखेंगे। मजेंटा रंग की साड़ी में सुनील ग्रोवर ने जी परिवार के लोगों से चुटीले सवाल पूछते हुए खूब हंसाया। हालांकि वह गुत्थी के अवतार में लोगों के सामने नहीं आए, पर गाहे-बेगाहे गुत्थी उस शो में बनी रही। सुनील ग्रोवर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही सुनील मंच पर आए, दर्शकों से भरा पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। यहां तक कि अंत में वह अपने पॉपुलर डायलॉग्स आधे-अधूरे बोल कर वह यह कह कर चले गए कि ये तो गुत्थी ही बोल सकती है। इस बार जी रिश्ते अवॉर्डस के एंकर बने हैं जय भानुशाली और त्विक धनजानी। दोनों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का खूब मनोरंजन किया। अनिल कपूर ने इस अवसर पर जहां एनिमेटिड महाभारत की क्लिपिंग को पहली बार लोगों के सामने रखा, वहीं मिथुन चक्रवर्ती के डिस्को डांस के स्टेप्स करते ही पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। धारावाहिक जोधा-अकबर व कुबूल है की जोया व असद की जोड़ी काफी मांग में दिखायी दी। यही वजह थी कि दोनों जोडियों की डांस परफॉर्मेस को भव्य रूप में प्रस्तुत किया गया। अंकिता हमेशा की तरह डिमांड में रहीं। जहां अंकिता, वहां सुशांत का जिक्र आना ही था तो एंकर ने उस मौके का पूरा लाभ उठाया। हालांकि रात में हुई पार्टी में अंकिता नहीं आयीं। इस अवसर पर कई पॉपुलर कलाकारों ने जी के साथ अपने रिश्ते के अनुभव को साझा किया।

Image Loading
कपिल शर्मा के शो से हटने के बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि सुनील ग्रोवर अब कहां और कब दिखायी देंगे। ऐसे में यह खबर सुनील ग्रोवर के उन फैन्स को जरूर खुश करने वाली होगी, जो उन्हें एक बार फिर से देखने के लिए बेताब हैं। एक दिसंबर को दिखाए जाने वाले जी रिश्ते अवॉर्डस में सुनील ग्रोवर एक बार फिर लोगों को हंसाते दिखेंगे। मजेंटा रंग की साड़ी में सुनील ग्रोवर ने जी परिवार के लोगों से चुटीले सवाल पूछते हुए खूब हंसाया। हालांकि वह गुत्थी के अवतार में लोगों के साम ने नहीं आए, पर गाहे-बेगाहे गुत्थी उस शो में बनी रही। सुनील ग्रोवर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही सुनील मंच पर आए, दर्शकों से भरा पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। यहां तक कि अंत में वह अपने पॉपुलर डायलॉग्स आधे-अधूरे बोल कर वह यह कह कर चले गए कि ये तो गुत्थी ही बोल सकती है।
इस बार जी रिश्ते अवॉर्डस के एंकर बने हैं जय भानुशाली और त्विक धनजानी। दोनों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का खूब मनोरंजन किया। अनिल कपूर ने इस अवसर पर जहां एनिमेटिड महाभारत की क्लिपिंग को पहली बार लोगों के सामने रखा, वहीं मिथुन चक्रवर्ती के डिस्को डांस के स्टेप्स करते ही पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। धारावाहिक जोधा-अकबर व कुबूल है की जोया व असद की जोड़ी काफी मांग में दिखायी दी। यही वजह थी कि दोनों जोडियों की डांस परफॉर्मेस को भव्य रूप में प्रस्तुत किया गया। अंकिता हमेशा की तरह डिमांड में रहीं। जहां अंकिता, वहां सुशांत का जिक्र आना ही था तो एंकर ने उस मौके का पूरा लाभ उठाया। हालांकि रात में हुई पार्टी में अंकिता नहीं आयीं। इस अवसर पर कई पॉपुलर कलाकारों ने जी के साथ अपने रिश्ते के अनुभव को साझा किया।

No comments:

Post a Comment