Saturday 21 December 2013

आमिर डियर ये कैसा ‘धूम’ धड़ाका!

Image Loadingअब तक अपनी फिल्मों के प्रमोशन को लेकर आमिर खान की एक रणनीति रही है। वह अपनी हर फिल्म के एक-एक गाने को धीरे-धीरे मीडिया के सामने लॉन्च करते थे और फिर सारे चैनलों पर गाने का प्रमोशन होता था। 
लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कैटरीना कैफ वाले ‘धूम मचा ले’ गाने के अलावा कोई दूसरा गाना लॉन्च नहीं किया गया है। मजेदार बात यह है कि बॉलीवुड में फिल्म का म्यूजिक हमेशा फिल्म के प्रमोशन में अहम भूमिका निभाता रहा है। संगीत के साथ लोग बहुत जल्दी जुड़ते भी हैं। कम से कम पिछले तीस वर्षों से फिल्मों के प्रमोशन का आधा हिस्सा फिल्म के संगीत व गानों के प्रमोशन पर खर्च किया जाता रहा है। फना (2006) के सात साल बाद आमिर ने एक बार फिर ‘यशराज फिल्म्स’ की ‘धूम 3’ में अभिनय किया है। ‘फना’ में आमिर खान ने आतंकवादी किरदार निभाया था। ‘धूम 3’ में भी आमिर खान शाहिर के नेगेटिव किरदार में ही हैं, लेकिन स्थितियां काफी बदली हुई हैं। ‘धूम 3’ का शाहिर विलेन है, मगर टिपिकल विलेन नहीं है। अब इसे समय के अनुसार किया गया बदलाव कहें या कुछ और? ‘यशराज’ कैंप से जो खबरें छन कर बाहर आ रही हैं, उसके अनुसार तो फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा और आमिर खान के बीच मतभेद हो गया है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि आदित्य चोपड़ा और आमिर खान एक साथ मिल कर ‘धूम 3’ से ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं। मनमुटाव की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। सच तो यह है कि सच पूरी तरह सामने नहीं आ रहा है। लेकिन ‘यशराज फिल्म्स’ और आमिर खान दोनों ही इस बार अपनी पुरानी परंपराओं को तोड़ते हुए काम कर रहे हैं। आमिर खान और यशराज फिल्म्स दोनों ही अपनी फिल्मों का तीन माह पहले से ही धुआंधार प्रचार शुरू कर देने के लिए जाने जाते रहे हैं, मगर इस बार ‘धूम 3’ का प्रचार बहुत ही ‘लो प्रोफाइल’ के साथ किया जा रहा है। इस मसले पर आदित्य चोपड़ा कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं, लेकिन आमिर खान कहते हैं, ‘धूम अपने आप में बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है। धूम 3 को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा उत्सकुता है। यह ब्रांड लोगों के दिमाग में बैठ चुका है, इसलिए हमें ज्यादा प्रमोशन करने की जरूरत महसूस नहीं हुई।’  लेकिन इस बार यशराज फिल्म्स ने अपनी फिल्म ‘धूम 3’ के गानों का प्रमोशन चैनलों पर ना करने का निर्णय ले रखा है। फिल्म का एक भी गाना थिएटर, किसी टीवी चैनल, इंटरनेट यहां तक कि यूट्यूब पर भी प्रमोशन के तौर पर नहीं दिखाया जाएगा। इतना ही नहीं, फिल्म की कहानी वगैरह को लेकर भी जरूरत से ज्यादा गोपनीयता बरती जा रही है। महज कैटरीना कैफ को मीडिया के सामने लाने के मकसद से ‘धूम मचा ले’ गाना और फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह गाना भी कैटरीना कैफ पर ही फिल्माया गया। एक तरफ ‘यशराज फिल्म्स’ ने निर्णय लिया है कि वह ‘धूम 3’ के गानों को डिजिटल मीडिया पर प्रमोशन के लिए भी पेश नहीं करेंगे तो दूसरी तरफ डिजिटल मीडिया पर रिलीज हुए फिल्म के इकलौते गाने ‘धूम मचा ले’ को चार दिन में ही साढ़े तीन करोड़ हिट मिल गए थे। हाल ही में कैटरीना कैफ को ‘सबसे सेक्सी महिला’ के खिताब से नवाजा गया। बॉलीवुड से जुड़े लोगों का दावा है कि कैटरीना कैफ को यह खिताब दिलाने में ‘धूम मचा ले’ गाने का भी योगदान है। इस गाने को लेकर कैटरीना कैफ कहती हैं, ‘हमें खुशी है कि यह गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने के लिए हमने काफी मेहनत की है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्टाइल में फिल्माया गया है।’ यहां तक कि इस फिल्म में अली अकबर का किरदार निभा रहे अभिनेता उदय चोपड़ा भी, जो निर्माता आदित्य चोपड़ा के भाई हैं, अभी तक ‘धूम 3’के किसी भी प्रमोशनल ईवेंट में नजर नहीं आए हैं। उदय चोपड़ा से पूछा गया कि इस बार उनकी फिल्म में आमिर खान और कैटरीना कैफ हैं, ऐसे में उनकी अपनी क्या पोजिशन होगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने आमिर व कैटरीना की तारीफों के पुल बांध डाले। ‘धूम 3’ 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी तक इसके प्रमोशन शुरू नहीं हुए हैं। इतना ही नहीं, इस बार आमिर खान ने साफ-साफ कह दिया है कि ‘धूम 3’ के प्रमोशन के लिए वह टीवी चैनलों के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाने वाले। अपने इस निर्णय की वजह बताते हुए आमिर कहते हैं, ‘मैं धूम 3 के प्रमोशन के लिए टीवी पर नहीं जा रहा हूं। फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी पर जाने को मैं सही भी नहीं मानता। मुझे लगता है कि छोटे बजट की फिल्मों के प्रमोशन के लिए लोगों को टीवी पर जाना चाहिए, जिससे कम बजट में दर्शकों को उनकी फिल्मों के बारे में पता चल सके। बडे़ बजट की फिल्मों के लिए तो बिल्कुल नहीं जाना चाहिए।’  अब तक आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान सभी बार-बार यह कहते आए हैं कि वे तो टीवी चैनल पर नहीं जाना चाहते, पर फलां कलाकार जा रहा है, इसलिए उन्हें भी जाना पड़ता है। तो सवाल यह है कि ‘धूम 3’ से पहले आमिर खान ने टीवी पर ना जाने का कदम क्यों नहीं उठाया था? वेब पोर्टल वाले भी इस बार परेशान हैं, क्योंकि उनके पास वेबसाइट पर डालने के लिए ‘धूम 3’ से जुड़ी कोई स्टोरी/ सामग्री ही नहीं है। सूत्रों के अनुसार, आमिर खान ने मीडिया को इस फिल्म के संदर्भ में इंटरव्यू दे दिए हैं, लेकिन वेबसाइट के पत्रकारों से कहा गया है कि वह अपनी वेबसाइट पर इंटरव्यू या कुछ भी अभी न डालें। यहां तक कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी फिल्म की कोई भी प्रमोशनल सामग्री किसी भी वेबसाइट पर नजर नहीं आ रही है। ‘धूम 3’ में आमिर खान ने जिमनास्ट का किरदार निभाया है। इस फिल्म में ‘मलंग’ गाने में कैटरीना कैफ के साथ वह सर्कस के करतब दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। इस गाने की शूटिंग के लिए उन्हें दवाइयां भी लेनी पड़ीं, क्योंकि इसमें उन्हें 40 फुट की ऊंचाई पर 360 डिग्री से पूरा गोल घूमना पड़ता था। इस गाने के फिल्मांकन में पूरे 15 दिन का समय लगा। ‘धूम 3’ का यह बहुत ही एनर्जी वाला गाना है, जिसमें 200 जिम्नास्ट और डांसर हैं। इतना ही नहीं, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘कृष 3’ जैसी फिल्मों के रास्ते पर चलते हुए ‘धूम 3’ की टिकटों के दाम 500 रुपए तक बढ़ाए जाने की खबरें भी गर्म हैं, पर इस बात को अभी कोई भी स्वीकार करने को तैयार नहीं है। इस बारे में आमिर खान तो आश्चर्य जताते हुए कहते हैं, ‘क्या वास्तव में टिकटों के दाम बढ़ाए गए हैं।’ वह आगे कहते हैं, ‘टिकटों के दाम बढ़ामने में हमारा कोई हाथ नहीं होता। यह काम तो एग्जीबिटर करता है।’ ‘धूम 3’ के प्रमोशन को लेकर जो परंपरा से हट कर कदम उठाए गए हैं, सूत्रों का दावा है कि आदित्य चोपड़ा ने यह कदम अति आत्मविश्वास की वजह से उठाया है। अब देखना है कि उनका यह अति आत्मविश्वास क्या गुल खिलाता है! 

No comments:

Post a Comment