Tuesday, 24 December 2013

सुजैन नहीं कहीं और फोकस करेंगे ऋतिक

पत्नी सुजैन द्वारा तलाक का फैसला लिए जाने के बाद ऋतिक रोशन अपना ध्यान सुजैन से हटा रहे हैं।
hrithik roshan start film shooting

ऋतिक रोशन जल्द ही अपनी फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग शुरू कर देंगे। नए साल में वे एक गाने के साथ फ्लोर पर आएंगे। यह गाना कैटरीना के साथ फिल्माया जाएगा।

अमेरिका में चेकअप करवाने के बाद वे कुछ दिन पहले ही मुंबई लौटे हैं और पारिवारिक जीवन में झंझावात आने के बाद भी वे खुद पर पूरा नियंत्रण बनाए हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म सिटी में उनका गाना शूट होगा।

इन दिनों रितिक अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करने से पूरी तरह बच रहे हैं, लेकिन अपनी फिल्म के बारे में जानकारी देने से उन्हें कोई गुरेज नहीं है। रितिक की ब्रेन सर्जरी की वजह से बैंग बैंग की शूटिंग काफी समय से अटकी पड़ी है।

अब उनकी कोशिश है कि जल्द यह फिल्म पूरी हो जाए। फिलहाल उन्हें अपनी हीरोइन कैटरीना कैफ के मुंबई लौटने का इंतजार है। वे अपनी क्रिसमस की छुट्टियां मनाने यूके गई हुई हैं, जहां से वे यूएस जाएंगी। कैट की मुंबई वापसी के बाद ही बैंग बैंग की शूटिंग सुचारु रूप से शुरू हो पाएगी।

No comments:

Post a Comment