Wednesday 28 March 2012

ये हैं 'लेडी दबंग', राउंड पर निकलीं तो बाकियों की खुली पोल, देखें तस्वीरें


 


 

 
 
 
इंदौर। डीआरपी लाइन पर मंगलवार को आईजी अनुराधा शंकरसिंह ने परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ की बिगड़ी फिटनेस और अस्त-व्यस्त वर्दी देख नसीहत दे डाली।

आईजी की नसीहतें

-मल्हारगंज टीआई सुरेश सेजवाल की तोंद देख फिटनेस सुधारने के लिए कहा।

-विजयनगर टीआई कमल जैन कतार में गोल मटोल नजर आ रहे थे। उन्हें भी तोंद कम करने की नसीहत दी।

-विजयनगर सीएसपी अमरेंद्रसिंह बलवा परेड में हवाई फायर करने का अनाउंस कर बैठे। उन्हें समझाया कि हवाई फायर नहीं कारगर फायर बोला करो।

-पलासिया टीआई पंकज दीक्षित हाथ ललाट पर रखकर सैल्यूट ठोंक रहे थे। उन्हें कहा हाथ दायीं आंख के ऊपर रखा करो।

भर्ती के समय होता है नियम

-भर्ती के समय फिटनेस नियम सख्त होते हैं लेकिन जैसे-जैसे नौकरी आगे बढ़ती है लापरवाही बढ़ती जाती है।

-168 सेंटीमीटर ऊंचाई

-86 सेंटीमीटर सीना फुलाने पर (5 सेमी)

-800 मीटर दौड़ (दो मिनट 52 सेकंड)

डाइटीशियन की मदद लेंगे

इंदौर जिले के लिए भी डाइटीशियन की मदद से मोटे पुलिसकर्मियों का फिटनेस ठीक किया जाएगा। हम सभी पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण भी करवा रहे हैं। ए.साईं मनोहर, एसएसपी
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment